गोरीवाला न्यूज़(9813155820)
पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत गांव गोरीवाला,गोदीकां,अहमदपुर दारेवाला रिसालिया खेड़ा में ग्रामीणों के साथ शनिवार को बैठक का आयोजन किया।
जानकारी के अनुसार डीएसपी आर्यन चौधरी ने उपतहसील के चार गांव में बढ़ रहे नशे के खिलाफ ग्रामीणों के साथ एक सामूहिक बैठक कर नशे पर लगाम लगाने के लिए सामूहिक चर्चा की। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग कि अपील करते हुए कहा कि नशे की तस्करी को तभी रोका जा सकता है जब आपका सहयोग पुलिस को मिलेगा। क्योंकि नशा तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस को ग्रामीणों के सहयोग की अति आवश्यकता है। अकेली पुलिस कुछ नहीं कर सकती। इसलिए उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर आपके गांव या आपके क्षेत्र के इर्द-गर्द आपको कोई नशे की तस्करी करता हुआ संदिग्ध व्यक्ति मिलता है,तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। पुलिस द्वारा उस व्यक्ति के नाम को गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने गांव के गणमान्य लोगों से कहा कि गांव स्तर पर एक कमेटी का गठन करें। उन्होनेंं कहा कि गांव के नशे की चपेट आए लोगों को चिन्हित कर उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में ले जाकर नशा छुड़वाने में सहयोग करे। क्योंकि गांव से संबंध रखने वाले लोग ही नशे की दलदल में धंस चुके युवक को प्रेरित कर उसे सही मार्गदर्शन कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि गांव में बढ़ रही अत्यधिक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठीकरी पहरा लगाने के भी निर्देश दिए।
फोटो कैप्शन- गणमान्य लोग डीएसपी को सम्मानित करते हुए का फोटो