राम गायों का कहर झेल रहे 6 गावो के लोग
अब तक 3 लोगो को कर चुकी है बुरी तरह घायल।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से लगाई गुहार।
गोरीवाला अनिल।
खंड डबवाली के गांव झुट्टीखेड़ा,मलिकपुरा,मट्टदादू किंगरा,रामपुरा विश्नोईयां,जंडवाला जाटान के लोग पिछले काफी समय से जंगली गाय का तांडव झेलते आ रहे हैं। किसान इतने भय से गुजर रहे हैं कि वे फसल की रखवाली व सिंचाई करने के लिए भी खेत में जाने से गुरेज कर रहे हैं। जंगली गायों के झुंड ने 3 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है। जिनका उपचार अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसी को लेकर पिछले दिनों 6 गांव के किसानों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर इन जंगली गायों को इकट्ठा करने की योजना बनाई। जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर भारी मशक्कत के बाद गांव झुट्टीखेड़ा के खेल स्टेडियम में इन गायों को घेरा गया। पिछले 10 दिनों से 6 गांव के लोग दिन रात इन गायों की निगरानी में लगे हुए हैं। जंगली गायों से छुटकारा पाने के लिए किसानों का प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक अधिकारियों से मिला।प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में ग्रामीणों द्वारा समस्या का समाधान की गुहार लगाई गई है।
जानकारी के अनुसार झुट्टीखेड़ा,मलिकपुरा,मट्टदादू,किंगरा, रामपुरा विश्नोईयां,जंडवाला जाटान के खेतों में पिछले काफी अर्से से जंगली गायों के झुंड द्वारा खेतों में फसल को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसको लेकर पिछले काफी समय से किसान जैसे तैसे कर अपना समय व्यतीत करते आ रहे थे,परंतु पिछले कुछ दिनों से जंगली गायों का उत्पात ज्यादा देखने को मिला। जैसे ही किसान अपने खेतों में किसी कार्य के लिए जाते तो 50 जंगली गायों का झुंड टूट पड़ता है। लाख कोशिश करने के बावजूद भी जंगली गायों का तांडव इतना उग्र रूप ले चुका है कि इनसे बच पाना मुश्किल है। इन जंगली गायों ने गांव मट्टदादू के गुरमेल सिंह को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही गांव झुट्टीखेड़ा के किसान कालूराम को जंगली गायों ने सींग मार कर बुरी तरह से कुचल दिया। जिसका हिसार के निजी अस्पताल में चल रहा है। वही झुट्टीखेड़ा गांव के वृद्ध राम प्रताप के पेट में जंगली गायों द्वारा सींग मार मार कर उसके पेट को बुरी तरह से छलनी कर दिया गया है।
किसान कृष्ण सहारण,शीशपाल,पूर्व सरपंच संदीप कुमार,सरपंच अवतार सिंह,डीसी सिंह,सोहनलाल, अमित बिश्नोई ने बताया कि जंगली गायों का तांडव पिछले कुछ दिनों से ज्यादा ही दिखाई दे रहा है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। वही तीन किसानों को जंगली गायों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया गया है। जंगली गायों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की गई थी। जिसको लेकर वीरवार को उपायुक्त के आदेशानुसार डीडीपीओ राजेश शर्मा गांव झुट्टीखेड़ा में पहुंचे।जहां उन्होंने ग्रामीणों को आ रही जंगली गायों की समस्या को देखा व सुना। डीडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया की उपायुक्त महोदय की आदेशानुसार कई गांव के किसानों को जंगली गायों से आ रही समस्या की वस्तुस्थिति को देखने के लिए भेजा गया है। वास्तव में जंगली गायों से कई गांव के किसानों को समस्या आ रही है। वही जंगली गायों द्वारा तीन लोगों को बुरी तरह से जख्मी भी किया गया है। गांव झुट्टीखेड़ा में ग्रामीणों के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर मैंने स्थिति को पूरी तरह से देख लिया है। शीघ्र ही उपायुक्त महोदय के संज्ञान में मामला देकर जंगली गायों को किसी बीड में स्थानांतरित किया जाएगा।
जंगली गायों द्वारा घायल गुरमेल सिंह व रामप्रताप ने बताया कि जैसे ही खेत में रखवाली के लिए प्रतिदिन जाते रहते है। हर रोज की तरह जंगली गाय खेत में विचरण करती दिखाई देती है। पिछले कुछ समय से इतना भव्य रूप तभी नहीं देखा गया था। जितना कि इन दिनों में देखा जा रहा है। अक्सर जंगली गाय खेत में विचरण करने के बाद अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो जाती थी परंतु अब गायों का झुंड व्यक्ति को अपनी तरफ आता देख उग्र रूप धारण कर लेता है। उसके पीछे इतनी तेजी से दौड़ते हैं कि जब तक उस व्यक्ति को जख्मी नहीं कर देते तब तक उसका पीछा नहीं छोड़ते हैं।
फोटो कैप्शन... ग्रामीणों के बीच में डीडीपीओ का फोटो।