Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे की ओवरडोज से 28 वर्षीय युवक की मौत,अन्य 3 की हालत गंभीर

नशे की ओवरडोज से युवक की मौत डबवाली। खंड के गांव मांगेआना में चिट्टे नशे के आदि युवक की वीरवार को मौत हो गई पुलिस द्वारा गांव के मेडिकल स्टोर व आरएमपी चिक्तसकों के साथ नशे के कारोबार में संदेहस्पद लोग जो नशे के कारोबार में संलिप्त होने का अंदेशा था। पुलिस ने उनके स्थानों पर दबिश दी। वही एक आयुर्वेदिक चिकित्सक का कार्य करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। जिसको शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के देते गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मृतक गुरप्रीत सिंह 27वर्षीय जोकि पिछले 4 वर्षों से अपने अन्य दोस्तों लक्की, भुंडड,चन्न सिंह के साथ मिलकर चिट्टे नशे का सेवन करता था। जिसके चलते विगत दिवस इन चारों युवकों ने कहीं से नशीली गोलियों का घोल बनाकर नहर पर जाकर चारों ने इंजेक्शन के माध्यम से सेवन किया।जैसे ही इंजेक्शन का घोल चारों युवकों के शरीर में प्रवेश करते ही गुरप्रीत की हालत बिगड़ती चली गई। जैसे तैसे कर युवक को घर पर लाया गया। घर पर लाने के उपरांत उसकी स्थिति गंभीर होती चली गई।वहीं अन्य तीन युवक भी पूरी तरह से अचेत अवस्था में चले गए। वही गुरप्रीत जोकि नैनीहाल में रहता है। उसके मामा पोली ने डबवाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधार न होने के चलते चिकित्सकों ने उसे सिरसा रेफर कर दिया। सिरसा से युवक को अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया। जहां गुरप्रीत सिंह की मृत्यु हो गई है। मृतक गुरप्रीत 28 वर्षीय जोकि विवाहिता था। जिसके एक लड़का व लड़की है। वही इसके एक अन्य साथी लक्की17 वर्षीय जो कि अविवाहित है दो बहने व दो भाई है। जिसमें लक्की सबसे छोटा है। भूंधड़ 22 वर्षीय जोकि अविवाहित है दो भाई व दो बहने हैं। जिनमें से भूंधड़ सबसे छोटा है। लक्की पुत्र गुरदीप सिंह व भूंधड़ पुत्र मेसी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इनकी स्थिति में भी अभी तक किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं देखने को मिला है। वहीं इनका चौथा साथी चंद् पुत्र अनवर 13 वर्षीय जोकि अविवाहित है। जोकि केवल दो भाई ही हैं। गौरतलब है कि चारों युवक मजदूरी का कार्य करते थे।
शहर थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चिट्टे नशे के सेवन से युवक की मौत हुई है। जिसको लेकर पुलिस की टीमों ने गांव में दबिश देते हुए नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के घरों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर आयुर्वेदिक चिकित्सक का कार्य करने वाले लोगों पर दबिश दी। दबिश के दौरान मेडिकल ऑफिसर देसूजोधा के मार्फत गांव में आयुर्वेद का काम करने वाले एक युवक के पास से एक्सपायर दिनांक की गोलियां पाई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने दयानंद नामक आयुर्वेदिक चिकित्सक को राउंडअप कर लिया गया है। जिसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।