राजस्थान कैनाल पर युवक से 2 लाख 40 हजार की लूट
गोरीवाला अनिल।
अबूबशहर के पास से होकर बही रही राजस्थान कैनाल के कालूआना रोड़ की और जा रहे पुल के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक युवक से सोमवार को हाथापाई कर 2लाख40हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर साथ लगते गांव के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खगाल रही है।
जानकारी के अनुसार गांव अहमदपुर दारेवाला के पृथ्वीराज जोकि गांव में क्लीनिक चलाता है। जिसका पैतृक गांव आसाखेड़ा है। दोपहर के समय अपने गांव आसाखेड़ा में घर का निर्माण कार्य चल रहा था जिसको लेकर वह अहमदपुर दारेवाला से ₹2 लाख 40 हजार की नकदी थैले में डालकर बाइक से कालूआना होकर आसाखेड़ा जा रहा था। जैसे ही चिकित्सक राजस्थान कैनाल के पुल पर पहुंचा तो वही पुल पर खड़े दो मोटर साइकिल वार युवकों ने पंजाबी भाषा में साबूआना गांव जाने का रास्ता पूछा। जेसे ही चिकित्सक ने उन्हें रास्ता बताने के लिए मोटरसाइकिल रोका तो उसमें एक युवक ने चिकित्सक के मोटरसाइकिल के पास आकर हाथ पकड़कर मुक्के मारने शुरू कर दिए और नगदी का थैला लेकर दोनों युवक रफूचक्कर हो गए। इसके बाद चिकि पूरी तरह से बौखला गया। जैसे तैसे कर वह अपने गांव आसाखेड़ा पहुंचा। उसने घर जाकर अपने साथ घटित घटना के बरे में परिजनों को बताया। परिजनों ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दें। पुलिस के साथ चिकित्सक ने घटना घटित स्थान पर पहुंचकर सारी जानकारी दी। पुलिस ने जानकारी उपलब्ध कर साथ लगते गांव की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे कि फुटेज में चिकित्सक द्वारा बताए गए दो युवकों मोटरसाइकिल के हुलिया के आधार पर जांच पड़ताल की गई।
जांच अधिकारी अजीत सिंह द्वारा पृथ्वी राज के बयानों के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के क्षेत्र से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर व हर एंगल से जांच की जा रही है।