Ticker

6/recent/ticker-posts

डबवाली की अनाज मंडी में हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर चलाई गोली

 डबवाली।
 अनाज मंडी की दुकान नंबर 108 प्रभु दयाल मेघराज पर मंगलवार को तीन हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारने की मंशा से गोली चलाएं।गनीमत रही कि दबाए गए टाइगर से निकली गोली युवक को न लगकर दीवार में जा लगी। युवक ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का मुकाबला किया जिससे दुकान मालिक  बदमाशों के चंगुल से बच निकला।जाते समय बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए आसपास के क्षेत्र की नाकेबंदी कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की गई है।
 जानकारी के अनुसार अनाज मंडी की दुकान नंबर 108 प्रभु दयाल मेघराज पर दुकान मालिक हरीश कुमार अपने काउंटर पर बैठकर लैपटॉप के माध्यम से कार्य में मशगूल था। इसी समय दुकान के मेन गेट से तीन युवक दुकान में प्रवेश कर गए। उन्होंने हरीश से दुकान में कार्य करने की बात कही।इसी बीच 3 बदमाशों में से एक ने दुकान पर काम करने के लिए  संदीप शेरगढ़ नामक व्यक्ति का परिचय दिया और कहा कि हमें संदीप नामक व्यक्ति ने सतीश नामक व्यक्ति से बात करने के लिए कहा है।इसी दौरान उन तीन बदमाशों में से एक ने अपने फोन के माध्यम से संदीप नामक व्यक्ति से बात करवाई।बात करवाते समय ही तीनों ही युवक उसके काउंटर के बीच में पहुंच गए। एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर हरीश पर तान दी और उसे दुकान के पीछे कमरों में जाने की बात कही। जैसे ही तीन बदमाश हरीश को लेकर पीछे जा रहे थे तो उन्होंने हरीश के कमर पर पिस्तौल तान रखी थी। युवक को बदमाशों ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार  का शोर शराबा करने का प्रयास किया तो टाइगर दबा दिया जाएगा। इसी दौरान हौसला दिखाती हुई हरीश कुमार ने उन तीनों बदमाशों से जद्दोजहद करनी शुरू कर दी। इसी छीना झपटी के दौरान पिस्तौल का टाइगर दब गया और गोली हरीश की तरफ चलने की बजाए अन्य जगह जा लगी। जिससे हरीश बाल-बाल बच गया। इसी जद्दोजहद को देखते हुए बदमाशों की जब एक न चल पाई तो उन्होंने वहां से भागना बेहतर समझा।इसी दौरान जब बदमाश दुकान से भाग रहे थे तो हरीश ने भी उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। हरीश ने तीनों ही बदमाशो को दुकान के पिछले गेट से जब देखा तो अल्टो कार में बैठकर रामबाग फाटक की तरफ भाग निकले। इसी दौरान इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चाहूंओर की नाकेबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।वहीं इस घटना को लेकर पूरे आढ़तियों में रोष पैदा हो गया है और दहशत का माहौल बन गया है।


........
3 महीनों से दुकान पर पहुंचा था हरीश

 हरीश ने बताया कि पंजाब के सिंघेवाला गांव में नया सेलर लगाया जा रहा है।इसी को लेकर पिछले 3 माह से वहीं पर मशगूल था। कभी कभार कुछ समय के लिए दुकान पर आने का मौका मिलता था, परंतु आज  कुछ जरूरी कार्य होने के चलते दुकान पर आकर बैठा था। जिस समय यह घटना घटी उस समय दुकान पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। केवल मैं अकेला ही था। वही 10 दिन पहले सिंघेवाला सेलर पर भी हथियारों से लैस होकर 6- 7 लोग वहां आए थे। परंतु हम सेलर की बैक साइड में कार्य कर रहे थे। इस कारण मैं उन लोगों को नहीं मिल पाया।जिसके चलते लोग सेलर में चक्कर लगाकर चले गए।इस बात के बारे में मुझे सेलर में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि हथियारों से लैस होकर 6- 7 लोग किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से आए थे। इसको लेकर मैंने किलियांवाली चौकी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है। वही मेरे खिलाफ लंबी थाने में एक जगमिंदर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा एक झूठी दरखास्त 5 लाख रुपए लेने के बाबत दर्ज करवाई गई है।जबकि मैं इस व्यक्ति को जानता ही नहीं। जब इस बारे में मुझे एसएचओ ने बुलाया तो वहां बातचीत में हमने जब 5लाख रूपए देने की बात कही तो वह व्यक्ति किसी भी प्रकार का सही जवाब नहीं दे पाया। उसने बाकायदा परिणाम भुगतने की बात कही।
शहर थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए पीड़ित हरीश कुमार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े बंदोबस्त अख्तियार किए गए हैं।
 फोटो कैप्शन... हरीश कुमार से बात करते हुए शहर थाना प्रभारी।