Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली बिल बकाया वसूली के दौरान हंगामा, अबूबशहर में कंज्यूमर ने की जेई से मारपीट,कपड़े फाड़े, मामला दर्ज

गोरीवाला न्यूज(सौरभ नंदन) गांव अबूबशहर में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कनिष्क अभियंता पर बिजली कंज्यूमर द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।पुलिस द्वारा मामला दर्जकर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार कनिष्क अभियंता जसविंदर सिंह अपनी टीम के साथ गांव अबूबशहर में बिल की अदायगी न करने वाले ग्राहकों से बिल वसूलने के लिए गए थे। कंज्यूमर नरेंद्र कुमार के दादा भजन सिंह के नाम पर मीटर लगा हुआ था। नरेंद्र कुमार पर 5400 रुपए मोटर का बिल व 8721रुपए का घर का बिल बकाया था। इस बारे में जब बिजली विभाग के कर्मचारियों ने नरेंद्र कुमार को बिल की अदायगी करने के बारे में कहा तो उसने कर्मचारियों की एक न सुनी और बिल न भरने के लिए बहस करने लगा। उसने बिजली कर्मचारियों को मीटर उखाड़ ले जाने की बात कही। उसने कहा कि आप मीटर उखाड़ ले जाओ मैं तो एक महीने कुंडी लगा लूंगा। इतना सब कुछ कहे जाने पर ही बिजली कर्मचारियों द्वारा मीटर उखाड़ गया। इतना सब होने के बाद खुद नरेंद्र कुमार ने बिजली विभाग के कनिष्क अभियंता के पास 5000 रुपए बिल भरने की बात कही। जिस पर उसने 5000 रुपए भर दिए। जिस पर कनिष्क अभियंता ने ग्राहक द्वारा अदायगी करने पर अपने कर्मचारियों को उखाड़े मीटर को दोबारा लगाने के लिए भेज दिया। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी कंज्यूमर ने कनिष्क अभियंता को अकेला पाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कनिष्क अभियंता के कपड़े भी फाड़ दिए गए। ऐसा सब होते देखा अन्य बिजली कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने बीच बचाव कर मामले को शांत किया।इसी मारपीट में कनिष्क अभियंता के अंदरुनी चोटें आई है। वही,साथी कर्मचारियों ने कनिष्क अभियंता को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना को अंजाम देने वाले कंज्यूमर पर मामला दर्जकर लिया गया है। ...................................... जांच अधिकारी विजय कुमार ने कनिष्क अभियंता जसविंदर सिंह की शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।