गोरीवाला न्यूज़।
महाग्राम गंगा में शनिवार को हुए झगड़े के आरोपितों ने घर में घुसकर दंपति से मारपीट की।हमलावर जाते समय हवाई फायर निकालते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को हुए एक झगड़े को लेकर गांव गंगा के ही कुछ लोग हरमनदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह,अर्शदीप उर्फ बगदादी पुत्र जगतार सिंह,जसपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह,अमनदीप पुत्र सुलखन सिंह,निंदर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ने रात्रि के समय घर पर आकर हमला बोल दिया।जिस घर पर हमलावरों द्वारा हमला बोला गया। उस समय घर पर जसकरण सिंह पुत्र जगमीत सिंह व उसकी पत्नी कुलदीप कौर घर पर थी। उनका बेटा किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। हमलावरों ने घर के गेट पर जाकर गाली गलौज किया।तैश में गेट खोलने की बात की । मकान मालिक ने घर का दरवाजा नहीं खोला। तैश में आकर हमलावरों ने ट्रैक्टर मंगवाकर मेन गेट पर दे मारा। जिससे दरवाजा तोड़कर उक्त लोग घर में प्रवेश कर गए।जैसे ही हमलावरों ने घर में प्रवेश किया तो घर पर कोई भी सदस्य नही मिला। इसी बीच उन्होंने ऊपर चौबारे पर जाकर देखा तो जसकरण सिंह उसकी पत्नी ऊपर कमरे में सोए हुए थे।इसी बीच हमलावरों ने जसकरण सिंह व उसकी पत्नी कुलदीप कौर से मारपीट की। मारपीट करने के उपरांत अर्शदीप उर्फ बगदादी ने हवाई फायर निकाल दिया। जिस पर पहले भी मुकदमा चल रहा है। इसी बीच जसकरण सिंह द्वारा हमलावरों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने धमकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है।
जांच अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि जसकरण सिंह के बयानों के आधार पर हरमनदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह,अर्शदीप सिर्फ बगदादी पुत्र जगतार सिंह,जसपाल पुत्र जगदीश सिंह,अमनदीप पुत्र सुलखन सिंह,निन्दर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी गंगा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147,148,149,285,323,427,452,506और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा उक्त लोगों के घरों पर दबिश दी गई। परंतु सभी घर से फरार थे।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।