Ticker

6/recent/ticker-posts

नया राजपुरा गाँव की ढाणियों में नही पहुंची पेयजल लाइन खराब भू जल से प्यास भुजाने को मजबूर ढाणी वासी

गोरीवाला अनिल। खंड डबवाली के गांव राजपुरा माजरा में पेयजल की समस्या को लेकर ढाणीवासियों ने ग्राम पंचायत व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को लिखित में मंगलवार को पेयजल समस्या से अवगत करवाया। ग्रामींण रामस्वरूप,मिठू कंबोज,भूपेंद्र सिंह,सतनाम सिंह,मोहरी राम,लक्ष्मण,राजीव,आकाशदीप,मुंशीराम,काशीराम,सुनाम चंद आदि ने बताया कि राजपुरा माजरा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जलघर का निर्माण कर ढाणीवासियों को पेयजल सुविधा से वंचित रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग द्वारा गांव में तो पाइप लाइन डालकर पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित कर दी गई है। अभी तक गांव के साथ लगती 30 ढाणियों में अभी तक पाइप लाइन नहीं डाली गई है। जिस कारण ढाणी में निवासरत लोगों को ट्यूबवैल का खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भारी मात्रा में टीडीएस युक्त पानी पीने से ढाणी वासियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक ढाणियों व घर-घर तक पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध सिद्ध हो रही है। इसके विपरीत नया राजपुरा की ढाणीवासी इस योजना से वंचित रहते नजर आ रहे हैं। ढाणीवासियों ने संबंधित विभाग से मांग करते हुए लिखित में अवगत करवाया है कि 30 के करीब ढाणियों को पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जाए। कनिष्क अभियन्ता दीपक कुमार ने बताया कि गांव की ढाणियों का सर्वे कर लिया गया है। शीघ्र ही एस्टीमैट बनाकर ढाणियों में पेयजल सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।
फोटो कैप्शन- लिखित शिकायत के साथ ढाणियों के लोग।