Ticker

6/recent/ticker-posts

रोडवेज कंडक्टर ने आईटीआई छात्रों को रसीद होते हुए भी बस पर चढ़ने को किया मना कंडक्टर बोला:"तू खेंच ले फोटू पर म्हारी गाड़ी में स्लिप कोनी चाले"वीडियो वायरल

गोरीवाला अनिल। मंगलवार को चौटाला आईटीआई के विद्यार्थियों को हरियाणा रोडवेज के परिचालक ने बस पर चढऩे से रोक दिया। विद्यार्थी द्वारा संस्थान द्वारा जारी की गई बस पास की रसीद दिखाने के बावजूद भी बस में चढऩे से मना करने पर आक्रोश जाहिर किया गया। जानकारी के अनुसार चौटाला आईटीआई में प्रशिक्षण ले रहे छात्र प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज की बसों पर आवागमन करते हैं। आईटीआई द्वारा बच्चों से लगभग 1800 रूपए छह माह के लिए बस पास के लिए गए है। संस्थान द्वारा उन्हें 10 दिन के लिए रसीद उपलब्ध करवाई गई है। प्रतिदिन छात्र बस परिचालक को रसीद दिखाकर आवागमन कर रहे हैं। इसी बीच कुछ हरियाणा रोडवेज के परिचालक इस रसीद को नजर अंदाज कर छात्रों को बस पर नहीं चढऩे दे रहे। परिचालकों द्वारा छात्रों को दी गई रशीद अमान्य करार दी जा रही है। जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही छात्रों के अभिभावकों ने भी आक्रोश जाहिर किया कि संस्थान द्वारा बस पास की जगह पर रसीद उपलब्ध करवाकर परिवहन विभाग से इसकी अवधि सुनिश्चित की जाए। ताकि बच्चों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
इस बीच आईटीआई के रसीद क्र्लक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ जो परिचालकों द्वारा व्यवहार किया जा रहा है। वह सही नहीं है। इसके लिए परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले परिचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। बच्चों को पास उपलब्ध करवाने से पहले 10 दिन के लिए रसीद उपलब्ध करवाई गई है। जिसके आधार पर बच्चे प्रतिदिन आवागमन कर रहे हैं। परिचालक द्वारा किया गया व्यवहार की सूचना उन्हें मिली है।
फोटो कैप्शन- संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई गई रसीद की फोटो।