अब नैशनल लेवल पर खेलेगी हरमनप्रीत कौर
खुली गाड़ी में स्टेट चैंपियन का किया स्वागत
गोरीवाला अनिल ।
ग्रामीण परिवेश में रहने वाली लड़कियों के जज्बे को लोगों ने अपनी आंखों से निहार उसके हौसलों में उड़ान भरने के लिए घर के प्रवेश द्वार की दहलीज पर हाथों में पुष्प वर्षा से बेटी के आगमन पर खुशी जाहिर की। आज के परिवेश में लड़कियां लडक़ों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं। चाहे वह शिक्षा,समाजिक,राजनैतिक,खेल जगत आदि का क्षेत्रों क्यों न हो। आज बेटा बेटी के भेदभाव को दरकिनार करने में माता-पिता के सहयोग के साथ लड़कियों को भी प्रोत्साहित करने में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जिसका उदाहरण खंड डबवाली के गांव मट्टदादू में देखने को मिला। जूड़ो खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने जुडो खेल में अपने जिले व राज्य का नाम रोशन किया। जिसने जुड़ो खेल के केडेट वर्ग में उतराखंड की ओर से भाग लेते हुए गोल्ड मैडल जीता। जैसे ही गांव के लोगों को यह शुभ समाचार मिला तो उसी दिन से बधाई देने वालों का तांता प्रतिदिन लगा रहा। जिस दिन से ग्रामीणों को गोल्डमैडलिस्ट का गांव मेंं आने का समाचार मिला। उसी दिन से बेटी के आगमन पर स्वागत की तैयारी की जा रही थी। बेटी के आगमन पर फूलों से सजी गाड़ी में ढोल नगाड़ों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने गांव के चाहुं ओर का भ्रमण कर गृह प्रवेश करवाया। वही गांव की महिलाओं ने भी अपने चूल्हे चौके व सर्दी की प्रवाह ने करते हुए बेटी के आगमन पर पुष्प वर्षा कर हौसलों को उड़ान दी। गांव की गणमान्य शख्सियतों ने भी बेटी को उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए स्नेहस्प्रद आशीर्वाद दिया। वही गांव की बेटियों में भी एक नया जज्बा भरने का काम जूडो खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने किया। वहीं हरमनप्रीत कौर को ब्लॉक जिम्मेदार कमेटी के सदस्यों ने बेटी के निवास स्थान पर पहुंचकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार हरमनप्रीत कौर जोकि देहरादून मैं 11वीं कक्षा की छात्रा है। पढ़ाई के साथ साथ वह एक निजी अकैडमी देहरादून में जूडो का प्रशिक्षण ले रही है। इसी दौरान देहरादून में 18 व 19 दिसंबर को अंडर-19 आयु वर्ग की राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता हुई। जिसमें उत्तराखंड की तरफ से कैडेट वर्ग में भाग लेते हुए हरमनप्रीत कौर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जिसका नैशनल लेवल उत्तराखंड की ओर से चयन हुआ। जिसकी प्रतियोगिता आगामी माह में बेंगलुरु में होने जा रही है। जिसके लिए हरमनप्रीत कौर प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास कर रही है।
......................................................
जुड़ो खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर कडवासरा ने बताया कि किसान यूनियनों,राजनैतिक,सामाजिक व धार्मिक शख्सियतों ने जो मुझे मान सम्मान दिया। उसके लिए मैं और मेरा परिवार धन्यवाद करते हैं। मुझे मेरे माता-पिता ने बेटों से कम नहीं आंका। जिसका उदाहरण आज सभी के समक्ष है। इसको और कारगर सिद्ध करने के लिए मैं अथक मेहनत कर नैशनल चैंपियन बनने का मगर मार्ग प्रशस्त करूंगी।
फोटो कैप्शन- विजय चिन्ह् बनाती हुई हरमनप्रीत कौर इन्सां की फोटो