Ticker

6/recent/ticker-posts

डबवाली के पावर हाउस में लगी आग,ट्रांसफार्मर जलकर हुआ राख

पावर हाउस में आग लगने से ट्रांसफार्मर जला, बिजली रही गुल गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क। उपमंडल डबवाली में रात को 132 केवी बिजली घर में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक भयानक आग लग गई इस दौरान धमाके भी हुए जिससे शहर वासी सहमे रहे। पावर हाउस में आज के बाद पूरे शहर में रात भर बत्ती गुल रही। बिजली सप्लाई बाधित होने से शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। ट्रांसफार्मर में आग के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बिजली सप्लाई आज दोपहर बाद भी चालू नहीं हो पाई।
........ क्या कहते है एक्सईएन मक्खन लाल उन्होंने कहा कि देर रात दिवाली के बिजली घर में आग लग गई। आग से पावर हाउस में रखा एक बड़ा ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गया। पूरे शहर में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है और दोपहर बाद बिजली सुचारू हो पाएगी। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग को काबू पा लिया गया है।आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।
12 घंटे ठप्प रही बिजली पावर हाउस में आग को देखते वह रात को ही बिजली सप्लाई रहो का दी गई। इसके बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रांसफर पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका था। इसकी वजह से आग बुझ जाने के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई।ट्रांसफार्मर के इलावा पावर हाउस की केवल को भी आग से नुकसान हुआ। बिजली कर्मचारी सुबह से ही उसको ठीक करने के प्रयास में लगे हुए हैं।एक्सईएन का कहना है कि बिजली सप्लाई जल्द ही चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। फ़ोटो:आग लगने का दृश्य।