Ticker

6/recent/ticker-posts

आईसीएस के छात्रों ने भर्तियों में गड़बडियों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

आईसीएस के विद्यार्थियों ने भर्तियों में हो रही धांधली को लेकर सौंपा ज्ञापन

 गोरीवाला न्यूज़।
उपतहसील में एक निजी संस्थान के छात्रों द्वारा शुक्रवार को सरकारी नौकरियों में हो रही गडबडिय़ों के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपतहसीलदार के रीडर सर्वजीत को सौंपा गया। छात्रों द्वारा नागर प्रकरण की जांच पूरी हो,सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी बंद हो को लेकर रोष प्रदर्शन निकाला गया।



 जानकारी देते हुए मदन लाल जोशी ने बताया कि सरकारी भर्तियों में बार-बार विभिन्न स्तर पर गडबडिय़ों के खुलासे हो रहे हैं।जिसके कारण हरियाणा सरकार की बिना खर्ची बिना पर्ची वाली छवि पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। अनिल नागर एचसीएस व एचपीएससी का डिप्टी सेक्रेटरी घुस के पैसों सहित अपने कार्यालयों में रंगे हाथों पकड़े गए,इन द्वारा कई गडबडिय़ा किए जाने के मामले सामने आए। रोबिन नामक सोनीपत निवासी जिसने हजारों लोगों को गलत तरीके से नौकरी दिलवाने की बात कबूली गई। जिस तरह से पेपर लीक मामले पर सरकार द्वारा विधानसभा में कानून पास करके विरोधियों को चित किया। उसी तरह इन मामलों की भी सीबीआई से इंक्वायरी करवा कर दूध का दूध और पानी का पानी करवाया जाए। जिन परीक्षाओं में इन्होंने गलत तरीके से लोगों को भर्ती करवाया है उसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। नोर्मलजेशन की क्या प्रक्रिया है इसके  बारे में भी बताया जाए। इसी को लेकर निजी संस्थान के छात्रों द्वारा रोष प्रदर्शन निकाला गया। अगर सरकार ने इनकी इस मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया तो सरकार द्वारा बिना खर्ची बिना पर्ची वाली छवि धूमिल होती नजर आएगी।
फोटो कैप्शन- ज्ञापन सौपें छात्र व अन्य।