गंगा में दिग्विजय चौटाला को किसानों ने दिखाए काले झंडे।भारी पुलिस बल रहा मौजूद।
गोरीवाला न्यूज़
जन सरोकार रैली को लेकर एक दिन पहले बुधवार को चौटाला के ताऊ देवी लाल पार्क से जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला सैकड़ों मोटरसाइकिल के काफिले के साथ डबवाली हल्के के गांव चौटाला, जंडवाला विश्नोईयां, गंगा, गोरीवाला, बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा,बनवाला आदि गांव से होता हुआ 9 दिसंबर को झज्जर में आयोजित जननायक जनता पार्टी की रैली में पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला महाग्राम चौटाला से सैंकड़ों मोटरसाइकिल के काफिले के साथ हल्का डबवाली के दर्जनभर गांव से होते हुए झज्जर में आयोजित जन सरोकार दिवस पर आयोजित रैली में पहुंचेंगे व गांव गंगा के बस स्टैंड पर अल सुबह से ही भारी संख्या में किसान हाथों में काले झंडे लेकर बस स्टैंड पर एकत्रित हुए।इसी बीच पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। किसानों की अगुवाई करते हुए प्रधान बलजिंदर सिंह खालसा के नेतृत्व में डिप्टी सीएम के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला को काले झंडे दिखाएं जैसे ही मोटरसाइकिलो के काफिले के साथ दिग्विजय सिंह चौटाला अपने समर्थकों सहित बस स्टैंड से गुजरने लगे तो किसानों ने मुर्दाबाद के नारे व काले झंडे दिखाकर विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि जब तक किसानों पर सरकार द्वारा किए गए मुकदमे वापस नहीं लिए जाते तब तक किसानी विरोध इसी तरह से जारी रहेगा सरकार फसल का एमएसपी गारंटी कानून निर्धारित करें स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल भी बस स्टैंड पर तैनात किया गया।
पुलिस के आला अधिकारी भी किसानों को समझा कर विरोध न करने की बात करते हुए दिखाई दिए परंतु किसानों ने अपना विरोध जारी रखा
फोटो कैप्शन काफिले के समक्ष नारेबाजी करते हुए किसान