Ticker

6/recent/ticker-posts

लोक गायक कुलदीप मानक के स्मृति पर महफ़िल आयोजित

 ए दुनिया धोखेबाजा दी"

लोक गायक कुलदीप मानक के स्मृति पर महफ़िल आयोजित।
गोरीवाला अनिल
नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था वरच्युस क्लब इंडिया के तत्वावधान में मरहूम लोक गायक कुलदीप मानक की स्मृति में कला कुंज की महफिल वरच्युस भवन में सजी। इस समारोह में डबवाली, कालांवाली व मलोट के लोक गायको ने भाग लिया एवं कुलदीप मानक के गीतों को गा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।



कार्यक्रम के शुरुआत में पंजाब की प्रसिद्ध व चर्चित लोक गायिका गुरमीत बावा  के आकस्मिक निधन पर गहरे दुख का इजहार  करते हुए उनकी आत्मिक शांति हेतु मौन रखा गया । क्लब के कोर्डिनेटर व प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद ने कुलदीप मानक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानक साहब कलियों के बादशाह थे। उनके गीतों में पंजाबी विरासत झलकती थी। उनकी आवाज आज भी श्रोताओं के दिलो-दिमाग पर दस्तक देती है। उस दौर में साउंड तकनीक इतनी बढिय़ा नहीं थी लेकिन फनकार अपनी आवाज व तुंबी जैसे वाद्ययंत्रों से आमजन को मन्त्रमुग्ध कर देते थे। स्व कुलदीप मानक, गुरमीत बावा, आसा सिंह मस्ताना, यमला जट्ट जैसे लोक गायको को जब हम सुनते है तो ऐसे लगता है जैसे गाने के लिए फकीरी ओर सुनने के लिए अमीरी चाहिए।


इसके बाद बाबा बन्दा सिंह बहादुर की बार व ए दुनिया धोखेबाजा दी ..गीत गुरविंदर व मनिदर (मार्वल ब्रदर्स)ने गा कर प्रोग्राम का आगाज किया। वहीं, हरप्रीत चहल ने चादर, जसदीप गिल ने अम्ब दा बूटा, वंदना वाणी ने मां हुन्दी ए मां ओ दुनिया वालेओ व रजनी महक मोंगा ने तेरे टीले तो सूरत दिखदी है हीर दी.., अमनदीप सिन्धवाद ने लोक रंग जैमल फत्ता  और साहित्यकार रिपुदमन शर्मा ने मिर्जा गा कर के संगीत की इस महफिल को मुकाम देते हुए कुलदीप मानक की याद को ताजा कर दिया।
दूसरे दौर में प्रसिद्ध सूफी गायक रवि गिल, सुखदीप  परनवी, परमजीत कोचर, विजय नूर ने अपने गीतों गजलों व शायरी से महफिल में अनूठे रंग भर दिए। क्लब प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते क्लब अपने इस प्रकल्प कला कुंज को सचारु रूप से नही चला पाया लेकिन अब फिर से इसका आगाज किया गया है ताकि डबवाली ओर आसपास के क्षेत्रों के कलाकारों रंगकर्मियों, साहित्यकारों, लेखकों व अन्य  कलाकारों को एक मासिक मंच दिया जाए। इसके अलावा अन्य कलाकार गायक जो रह गए हैं उनको भी साथ जोड़ा जाएगा व क्लब उनसे भी सम्पर्क करेगा।  यह जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गायक रवि गिल के गीत आदतन का पोस्टर भी रिलीज किया गया जो कि यूट्यूब चैनल पर शीघ्र सुनने को मिलेगा। कला कुंज के सम्पर्क सूत्र जसदीप गिल, रसदीप गिल व वंदना वाणी रहेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई भी कलाकार सम्पर्क कर सकता है। क्लब की ओर से सभी कलाकारों को खुला निमन्त्रण है इस अवसर पर प्रबंधक समिति के सदस्य सन्तोष शर्मा, संगीतकार गुरी बावा, नागेश शर्मा व वेद भारती उपस्थित थे।