वाहन चालको के लिए पुल बना आफत
गोरीवाला अनिल।
गोरीवाला के स्टेट हाइवे 32पर ऐलनाबाद रोड पर गांव गोरीवाला में कालुआना माईनर के पुराने तंग पुल की जगह नए पुल का निर्माण कार्य में हो रही देरी की वजह से टेम्परेरी तौर पर डाली गई पाइप में कचरा फंसने की वजह से नहर ओवर फ्लो हो गई। जहां बीती देर रात तक किसानों को भारी मशक्त झेलनी पड़ी तो कई घंटों के बाद लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी की मदद से पाइप को बाहर निकाला और रास्ते को भी डाइवर्ट किया गया है ।
जानकारी के अनुसार बीती रात नहर के पुल को तोड़कर कर डाली गई पाइप में कचरा जमा होने से पानी नहर से ओवर फ्लो होने लगा। सूचना मिलते ही आस पास के खेतो के किसान मौके पर पहुंचे। नहर के टूटने का अंदेशा देख नहरी विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई ।लेकिन कई घंटों तक कोई भी अधिकारी नही पहुंचा ।जहां जेसीबी की मदद से कचरे को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया । पुल बन्द होने से स्टेट हायवे पर कई घंटों तक जाम लगा रहा। जहां विभाग की ओर से बेरिकेड्स लगा रास्ते को नहर की पटरी के साथ गांव गोरीवाला से अम्बेडकर चौक की तरफ डाइवर्ट किया गया है।
बता दे कि गांववासियों व आसपास के किसानों को कालुआना माइनर पर पुल की चौड़ाई और पानी निकासी के लिए गहराई कम होने के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते स्टेट हाईवे 32 पर नए सिरे से पुल के निर्माण कार्य शुरू किया गया।
इससे पहले भी अक्सर ही पुल के नीचे कचरे की वजह से पुलिया बन्द हो जाती थी। किसानों को नहर टूटने के खतरे और अन्य कई परेशानी आती थी।
1 सप्ताह पूर्व ही लोक निर्माण विभाग द्वारा 88 लाख 77 हजार की लागत से नए चौड़े पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसके लिए वन वे साइड पर पुल को तोड़कर पाइप डाली गई थी। दूसरे हिस्से को पूरा तोड़ दिया गया था। लेकिन नहर में पानी आने की वजह से कार्य बीच मे ही छोड़ना पड़ा।
किसान विनोद शर्मा,हेम राज,लीलाधर,सुरेंद्र कुमार आदि ने मांग की है जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। ताकि इसके बाद नहर की बंदी भी न रखनी पड़े और नहर आने के बाद तंग पुल की वजह से ओवर फ्लो भी न हो।