गोरीवाला अनिल
खंड डबवाली के गांव जंडवाला बिश्नोईयां के पास से गुजर रही राजस्थान कैनाल के पुल के निर्माण कार्य को लेकर पास के गांव के लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। इसी को लेकर पास के गांव के लोगों ने नहर के पुल पर जाकर संकेतिक धरना दिया।
ग्रामींण सुभाष थापन,विष्णुदत,राकेश परिहार,पंच कमलेश,विजयपाल,सीताराम,शेषकरण,
वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है कि उनके खेत नहर के पुल के पार हैं जिस कारण उन्हें अपने खेतों में जाने के लिए 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। उन्होंने जब इस बारे में संबंधित अधिकारी से बात कि तो उन्होंने बताया कि जिस आयरन सामग्री से पुल का निर्माण किया जाना था उस आयरन को जयपुर से मंगवाया गया है। जैसे ही सामग्री पहुंच जाएगी निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा। इसके लिए भी कम से कम महीने भर का समय लग सकता है।
इससे यह प्रतीत होता है कि अभी ग्रामीणों को अपने खेतों बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जान जोखिम में डालकर इसी रेलिंग होकर गुजरना पड़ेगा। वहीं नहर पुल पर संाकेतिक धरना देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस पुल का सप्ताह भर में कोई समाधान नहीं किया गया तो वह रोड जाम करेंगे। जिसका प्रशासन जिम्मेदार होगा।
फोटो कैप्शन: पुल की रेलिंग से गुजरते हुए ग्रामीण वह टूटे पुल पर धरना देते हुए ग्रामीण का दृश्य।
फोटो कैप्शन: पुल की रेलिंग से गुजरते हुए ग्रामीण वह टूटे पुल पर धरना देते हुए ग्रामीण का दृश्य।