गोरीवाला अनिल।
दी बिज्जूवाली पैक्स लिमिटेड के दो कर्मचारियों को गबन के केस में निलंबित के आदेश शुक्रवार को सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डबवाली द्वारा जारी किए गए। दोनों कर्मचारियों ने मिलकर लाखों रूपए का गबन किया गया है। प्रबंधक कमेटी व विभाग द्वारा दोनों कर्मचारियों के रिकार्ड को खगाला जा रहा है।
जानकारी देते हुए पैक्स के वाईस चैयरमैन अनिल कुमार ने बताया कि दोनों ही कर्मचारी बिज्जूवाली पैक्स में बतौर क्र्र्लक व सैल्जमैंन कार्यरत है। जिसमें श्री चन्द के पास प्रबंधक के चार्ज के साथ बिज्जूवाली व रिसालिया खेड़ा सेल प्वांइट खाद की बिक्री के लिए दिए गए थे। जिसमें भौतिक जांच के दौरान श्रीचन्द ने 1580260 रूपए नगद व 1531098 रूपए का गबन किया पाया गया। वहीं सैल्जमैन प्रेम कुमार के पास खाद की बिक्री के लिए कालूआना सैल्ज प्वाइंट दिया गया था। जिसमें प्रेम कुमार द्वारा 396670 रूपए की खाद स्टॉक कम करने का गबन पाया गया। वहीं सहायक रजिस्ट्रार द्वारा दोनो कर्मचारियों को तुरन्त प्रभाव से निलंबित करने के आदेश किए गए। वहीं दोनों कर्मचारियों के खाद बिक्री केन्द्रों पर खाद का स्टॉकप्रबंधक कमेटी व निरीक्षक सहकारी समितियां द्वारा चैक किया जा रहा है। वहीं पैक्स के रिकार्ड की भी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं आशंका जताई जा रही है गबन का आंकड़ा ओर भी बढ़ सकता है।
निरीक्षक नरेश कुमार सहकारी समितियां औढ़ा ने बताया कि दो कर्मचारियों के निलंबित करने के आदेश हुए थे। जिसके बारे में पैक्स बिज्जूवाली में जाकर प्रबंधक समिति के सदस्यों,श्रीचन्द व प्रेम कुमार को अवगत करवा दिया गया है। इन दोनों कर्मचारियों के खाद बिक्री केन्द्रों के स्टॉक व रिकार्ड की जांच की जा रही है। इसके साथ ही दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर पैक्स का चार्ज दी बिज्जूवाली केन्द्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार को सौंप दिया गया है।
फोटो कैप्शन- प्रबंधक कमेटी के साथ निरीक्षक।
............................................................