Ticker

6/recent/ticker-posts

अच्छी पहल:समाजसेवी संगठनों एव समाजसेवकों ने जुटाए एक लाख रूपए जनसहयोग से नागरिक अस्पताल चौटाला व सिरसा को ऑक्सीजन कन्सनट्रैटर मशीन दानस्वरूप भेंट

अच्छी पहल:समाजसेवी संगठनों एव समाजसेवकों ने जुटाए एक लाख रूपए 
जनसहयोग से नागरिक अस्पताल चौटाला व सिरसा को ऑक्सीजन कन्सनट्रैटर मशीन दानस्वरूप भेंट
गोरीवाला अनिल। 
     कोरोना काल की महामारी में चौटाला के नागरिक अस्पताल मे ऑक्सीजन कन्सनट्रैटर मशीन की कमी को देखते हुए समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से धनराशि एकत्र की गई। दो ऑक्सीजन कन्सनट्रैटर मशीनें नागरिक अस्पताल चौटाला व नागरिक अस्पताल सिरसा को सौंपी गई।  
    जानकारी देते हुए जिला रैडक्रास के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अश्वनी शर्मा एवं जेपी गोदारा ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से 1,10700 रूपए की राशि ऑक्सीजन कन्सनट्रैटर मंगवानें के लिए जुटाई गई। जिस पर एक मशीन की कीमत 56 हजार रूपए प्रति ऑक्सीजन कन्सनट्रैटर निर्धारित हुई। सभी संस्थाओं के सदस्यों की मांग पर ही इस सामाजिक कार्य को अमलीजामा पहनाया गया। क्योंकि दिन प्रति दिन बढ़ रह कोरोना बिमारी के केसों में अहम आवश्यकता ऑक्सीजन की देखी गई। 
फोटो कैप्शन-दो ऑक्सीजन कन्सनट्रैटर सौपतें हुए डॉ.अश्वनी शर्मा।
अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूर्ति न हो पाने के कारण काफी लोग अपनी जिन्दगी से हाथ धो बैठे। सभी ने इस ओर ध्यान केन्द्रित करते हुए इस पुनित कार्य में अपना भरपूर योगदान दिया। इसी को मद्देनजर रखते हुए समाजसेवी संस्थाओं,गणमान्य लोग,सोशल मीडिया,पत्रकारवर्ग,क्षेत्रवासियों ने ऑक्सीजन मशीन को सभी दानवीर सज्जनों द्वारा समाज कल्याण व मरीजों के राहत के लिए चौटाला के नागरिक अस्पताल व सिरसा को सौंपी गई हैं। इस मशीन के दानस्वरूप जननायक यूथ कल्ब चौटाला एवं समस्त ग्रामवासी,वीबीडी मिशन 2020 सिरसा,भारत वर्ष गोदारा परिवार,समाज सेवी संस्थाएं सिरसा व सोशल मिडिया और जनसहयोग से राशी एकत्रित की गई। यूएसए से सिरसा पंहुचे ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर समाज सेवकों ने मिलकर बिजली मंत्री रणजीत सिह,आदित्य देवीलाल और सिरसा उपायुक्त,शिक्षा व स्वास्थ्य अधिकारियो की मौजूदगी मे प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.अश्वनी शर्मा ने टीम सेवकों के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु भेंट कर दिए। इस मौके पर रामधन,अजय बेरड,जेपी गोदारा,रोहताश भाम्भू,सुनील गाट,रमन लखुआना,संदीप कम्बोज,रमेश गोदारा,धीरू सोलडा,रायसाहब गोदारा,चरणजीत दारेवाला,गुरमीत ढाणी 400 आदि उपस्थित रहे।