हल्के के सभी 9 पीएचसी, सीएचसी में हजारों मास्क एवम् फल वितरित करवा, राजीव गांधी की दी श्रद्वांजलि
गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने जहां ओढ़ा सीएचसी में दो ऑक्सिजन कंस्ट्रेटर भेंट कर करोना मरीजों को सहुलियत देने का काम किया, वहीं हल्के के सभी सीएचसी, पीएचसी में फल एवम् मास्क वितरित करवा कर पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस विषय पर जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने कहा कि वो करोना से लड़ाई के लिए हल्का डबवाली में जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए लागातार प्रयासरत रहे हैं जिसके तहत वो प्रशासन के सहयोग से डबवाली में करोना केयर अस्पताल (DCCH) एवम् चौटाला में करोना केयर सेंटर शुरू करवा चुके हैं और साथ ही एमएनसी के सहयोग से ऑक्सिजन प्लांट स्थापति करवा रहे हैं जो आगामी लगभग तीन सप्ताह में चालू हो जायेगा।
सिहाग ने बताया कि उन्होंने लागातार प्रयास कर प्रशासन के माध्यम से सात कांस्ट्रेटर डबवाली करोना अस्पताल के लिए एवम् तीन आक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर चौटाला अस्पताल के लिए पहुंचाए थे। विधायक ने कहा कि ओढ़ा अस्पताल में कोविड सैंटर नहीं है और कुछ दिनों पहले उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सों से सुविधाओं की कमी की जानकारी ली थी। सिहाग ने कहा कि चिकित्सों ने उन्हे बताया था की आस पास के गांवों के मरीजों के लिए ओढ़ा अस्पताल में बहुत कम मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर हैं और इसी के मध्यनज़र आज उन्होंने दो आक्सीजन कॉन्स्ट्रेट उपलब्ध करवाए हैं ताकि यहां भी मरीजों को सहुलियत मिल सके।
विधायक ने हल्का डबवाली के सभी सीएचसी, डबवाली,ओढ़ा,चौटाला और सभी पीएचसी, चौहान नगर डबवाली,देसूजोधा,गंगा,गोरीवाला, कालूआना, जोतावाली में मरीजों के लिए अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से मास्क एवम् फल वितरित करवाए। सिहाग ने कहा कि वैक्सिन के बाद मास्क करोना से लड़ाई में सबसे बडा हथियार है और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए, आज स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत उन्होंने मास्क वितरित करवाए हैं। उन्होंने बताया कि आज शुरुआत करते हुए करीब दस लाख़ मास्क पूरे हरियाणा में वितरित किए जायेंगे।