गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क
9813155820
वायरस से निपटने की जंग में हर कोई आगे आ रहा है,तो इसमें बुजुर्ग भी पीछे नही है। जिले में कई गांवों में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने चौपालों में इकट्ठे होना ताश खेलना हुक्का गुडगुडाना बंद कर दिया है। कोरोना से बचाव के लिए ग्रामींण जागरूकता का परिचय दे रहे है। ग्रामीण ओम प्रकाश,जयपाल,गुरविन्द्र सिंह,सुखदेव सिंह,दलीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि उनके गांव की चौपाल में सुबह से लेकर शाम तक हर समय बुजुर्ग बैठे रहते थे। पूरे दिन हुक्का चलता रहता था ओर ताश की बाजी लगती थी,लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर बुजुर्ग,युवा इकट्ठा होने से परहेज कर रहे है। ग्रामीणों के अनुसार गाँव की चौपाल के आसपास के बुजुर्ग एकत्रित होते थे। गर्मी हो या सर्दी हर समय बुजुर्गों का जमावड़ा लगा रहता था,लेकिन वीरवार को यह जगह खाली नजर आई। यहाँ पर एकत्रित होने वाले बुजुर्गों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते अच्छी पहल की है।
फ़ोटो:सुनसान पड़ी चौपाल का दृश्य।
........................
इनसेट
कोरोना संक्रमण बढने से सुबह से शाम तक पसरा रहता है सन्नाटा गाँव गोदिका के अलावा गाँव दारेवाला,मुन्नावाली,बिज्जुवाली,कालुआना,रामगढ़,गोरीवाला,गोदीकां सहित कई गाँवो में सुबह से शाम तक बुजुर्गों की टोलियां बैठी रहती थी,लेकिन वीरवार को सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा।
यहाँ पांच सात बुजुर्गों की टोलियां ताश खेलती व गप्पे लगाते हुए व हुक्का गुडगुडाते रहते थे,लेकिन अब सभी ने हुक्का पीना बंद कर दिया है।
.....................
कोट्स
.....................
01.गांव की चौपाल के पास केवल ही व्यक्ति बैठा नजर आया जब उससे बात की गई तो उसने बताया कि कोरोना संक्रमण का फैलाव गांव की ओर भी आ चुका है। इसी के भय के कारण चौपाल में इकट्ठे बैठना बन्द कर दिया गया है। क्योंकि हम सभी इकट्ठे होकर बैठेगें तो यह बिमारी हमारे घरों में प्रवेश कर जाएगी। इसलिए हमने बैठना बन्द कर दिया है।
गुरबचन सिंह, गोरीवाला।
.............................................................
02. हाल ही मे देश में कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। जिसकी मेन वजह एक दूसरे के सम्पर्क में आना बताया जा रहा है। इसी कारण हमनें साथ बैठकर बतियाना,हुक्का पीना,ताश खेलना बंद कर दिया है। जिससे कि गांव के लोग व हम कोरोना बिमारी के संक्रमण से बच सके। अगर यह संक्रमण से हम बिमार हो गए तो घर में बच्चें और महिलाएं भी बिमार हो जाएगी।
देवी लाल बिरट,बिज्जूवाली।
.....................................................…..........
03. आजकल बिमारी काफी बढ़ गई है। कोरोना वायरस की बिमारी हर रोज बढ़ती ही जा रही है। इसलिए सभी को दो गज की दूरी बनाकर रखनी चाहिए। सरकार द्वारा बताए गए नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। जैसे ही बिमारी का दौर खत्म हो जाएगा तो सभी आपस में मिल बैठकर हुक्का पीना व ताश खेल लिया करेगें।
देवी लाल,पूर्व सरपंच चकजालू।
............................................................
04. हम पहले बिना घर वालों के बताए ही चौपाल में आकर बैठ जाते थे। आज परिवार के अन्य सदस्य भी हमें चौपाल में जाने से बिमारी को घर में दस्तक देने की बात कही जा रही है। इसी के डर से हमने चौपाल में बैठना बन्द कर दिया है। जिससे कि बिमारी घरों तक न पहुंच पाए। जैसे ही कोरोना संक्रमण कम हो जाएगा। दोबारा गांव की चौपाल में बैठकर वार्तालाप करेंगे।
जसवीर सिंह पन्नू,दारेवाला।