Ticker

6/recent/ticker-posts

आज जिले में मिले 394 कोरोना पॉजिटिव केस

आज जिले में मिले 394 कोरोना पॉजिटिव 

सिरसा जिले में कोरोना से मरने वालों और कोरोना पॉजिटिव के नए केस आने का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की वजह से जिले में 3 महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत और हो गई है। इससे कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 326 हो चुकी है। ज्यादातर मृतक ग्रामीण क्षेत्र से हैं। जाहिर है अब कोरोना का कहर गांवों में ज्यादा बरपा हुआ है। इस बीच जिले में कोरोना पॉजिटिव के 394 नए केस और आये हैं जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25993 हो चुकी है। मगर रिकवरी रेट बढ़ कर 85.07 फीसदी हुआ है जो एक अच्छा संकेत है। कोरोना की वजह से जो 7 लोग मरे हैं उनमें नहराना गांव की 72 वर्षीय वृद्धा, सिकंदरपुर का 91 वर्षीय वृद्घ,  खारियां का 59 वर्षीय व्यक्ति, डबवाली का 87 वर्षीय वृद्ध, सिरसा के वार्ड 24 की 41 वर्षीय महिला, डबवाली का 80 वर्षीय वृद्ध और डबवाली की 80 वर्षीय वृद्धा शामिल है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ दीप गगनेजा की ओर से जारी कोरोना की परत-दर-परत रिपोर्ट 👇