Ticker

6/recent/ticker-posts

लैब संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


गोरीवाला अनिल नंदन
सदर थाना डबवाली के अंतर्गत गांव भारूखेड़ा में शेरगढ़ पंजाब में लैब टेक्नीशियन का कार्य करने वाला युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर शव सडक़ किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच की।




 थाना क्षेत्र के गांव भारूखेड़ा निवासी दिनेश पुत्र रामस्वरूप 32 वर्ष मंगलवार रात शेरगढ़ पंजाब से अपने गांव भारूखेड़ा वापस आ रहा था। वहीं गांव से कुछ दूरी पर सडक़ किनारे उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह उसका शव भारूखेड़ा-आसाखेड़ा रोड़ पर सडक़ किनारे पड़ा मिला।
 सूचना मिलने के बाद सदर थाना एसएचओ राधेश्याम की टीम मौके पर पहुंच गई। दिनेश की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक दिनेश विवाहिता था उसकी एक 11 माह की बेटी है। मृतक दिनेश शेरगढ़ पंजाब में लैब टैक्रिशियन का कार्य करता था।
    एसएचओ राधेश्याम ने बताया कि मृतक के पिता रामस्वरूप के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कर  शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।