गोरीवाला अनिल नंदन
खुईयां मलकाना टोल प्लाजा पर बुधवार को किसानों ने सरकार विरोध में काला दिवस मनाया। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन व नारेबाजी की।
जानकारी देते हुए गुरुप्रेम देसूजोधा ने बताया कि छह माह बीत जाने पर भी दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों की मांगों को न मांगने पर हरियाणा किसान यूनियन के आह्वान पर बुधवार को काला दिवस मनाया गया। जिस पर किसानों ने अपने वाहनों व घरों पर काले झंडे लगाकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार एमएसपी गारंटी कानून नही बनाती व तीनों कृषि कानूनों को वापस नही लेती तब तक किसानों का संघर्ष इसी तरह से जारी रहेगा। किसान दिल्ली के बॉर्डर ओर प्रदेश के टोल प्लाजा पर लगाए गए किसान मोर्चा को नहीं उठाएगी।
फोटो कैप्शन- खुईयां मलकाना टोल प्लाजा पर प्रधानमंत्री का पुतला फू कते हुए किसान।