गोरीवाला अनिल नन्दन(9813155820)
महाग्राम चौटाला के ग्रामीणों ने पेयजल के सप्लाईयुक्त पानी में अनियमितताओं को लेकर शनिवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जलघर में धरना देते हुए नारेबाजी की। ग्रामीणों ने शीघ्र समाधान न होने पर रविवार बाद दोपहर जलघर को ताला लगाने की चेतावनी दी।
कामरेड राकेश फगोडिया व ग्रामीणों ने बताया कि चौटाला पेयजल सप्लाई में लगातार गंदे नाले का पानी आ रहा है। जिसके बारे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार बार अवगत करवाया गया।
पानी की समस्या को लेकर गांव की चौपाल में महापंचायत में प्रशासनिक,पीएचईडी व सिंचाई विभाग अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया था। लेकिन आज तक प्रशासन के द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया। पेयजल सप्लाई में घरों की नालियों का पानी सप्लाई में आने का मुख्य कारण गांव में सप्लाई की पाइप लाइन वर्षों पुरानी है। पाइपलाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके कारण नल बंद होने के बाद नाली का पानी पाइप में चला जाता है,और जब अगले दिन सप्लाई दी जाती है,तो वही नाली का पानी ग्रामीणों के घरों में आता है। जिससे आए दिन सैकड़ों ग्रामींण वायरल बुखार,फेफड़ों में संक्रमण जैसी बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले चौटाला जलघर का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। एक तरफ जलदाय विभाग ने ग्रामीणों को पानी के बिल थमा रखे हैं । दूसरी तरफ गंदे नाले का पानी सप्लाई कर रहे हैं। उन्हें विभाग को चेताया कि अगर गांव को स्वच्छ पानी नहीं दिया गया तो एक भी ग्रामींण पानी के बिल की अदायगी नहीं करेगा। धरना स्थल पर दोपहर बाद डबवाली से जलदाय विभाग के जेई दीपक कुमार पहुंचे। जेई के साथ करीब 1 घंटे तक वार्ता चली जेई कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद ग्रामीणों ने जेई दीपक का विरोध करते हुए चेतावनी दी कि अगर कल दोपहर 1:00 बजे तक जलदाय विभाग के अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर कोई समाधान नहीं किया तो जलघर का गेट बंद करके कर्मचारियों को बंधक बनाएंगे। इस मौके पर इंद्राज नैण,सीताराम सुथार,हरीकृष्ण फगोडय़िा, विनोद स्वामी,रामेश्वर सुथार,कुलदीप भादू,रामकुमार भादू,सुभाष सिंवर व सैकड़ों ग्रामींण उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन- सप्लाईयुक्त पानी का दृश्य व धरनारत ग्रामीण।
फोटो कैप्शन- सप्लाईयुक्त पानी का दृश्य व धरनारत ग्रामीण।