.
गोरीवाला अनिल नन्दन।
कोरोना संक्रमण बढऩे से ग्रामींण क्षेत्रों में भी परेशानी बढ़ रही है। ग्रामींण क्षेत्रो में मेडिकल किट बांटकर एक नई शुरूआत की है। बुधवार को जेजेपी प्रवक्ता रणदीप मटदादु और उनकी टीम ने किट बांटने की शुरूआत की। इस दौरान ग्रामीणों व प्रवासी मजदूरों को मेडिकल किट वितरित की। मटदादु ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में दवा पहुंचाना सबसे अहम है। अगर कोई संभावित कोरोना मरीज भी है तो वह अगर समय पर दवा ले तो जल्दी स्वस्थ होगा। पहले चरण में लगभग 500 किट ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित की गई।
..............................................................
रणदीप मट्टदादु की मेरा गांव ही मेरा परिवार मुहिम से प्रभावित होकर इलाके के बहुत लोग अपने गांव की सेवा में आगे आए हंै।
रणदीप सिंह मट्टदादु ने अपने निजी कोष से जरूरतमंद लोगों लोगों के लिए 500 मेडिकल किट वितरित की है। जिसमे उन्होंने मास्क, सैनीटाइजर,विटामिन व जिंक की गोली,पैरासिटामोल को गोली व आयुष द्वारा प्रमाणित आयुर्वेदिक काढे की मेडिकल किट बनाकर गांव के लोगों में वितरित की।
.......................................
कोरोना की दूसरी लहर में भी लगतार लोगों की सेवा में है प्रयासरत।
महामारी की दूसरी लहर में भी रणदीप सिंह मट्टदादु लोगों की सेवा में आगे आकर उनकी सहायता के लिए अग्रसर है। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी वाले दौर में अनेक जरुरतमन्द मरीजों को ऑक्सिजन उपलब्ध करवाई व सीएमओ से बातचीत कर डबवाली सामान्य हस्पताल में ऑक्सीजन की आपूॢत सुनिश्चित करवाने का भी प्रयास किया। इसके अलावा अपने पूरे गांव को सैनिटाइज किया और अब जरूरतनद लोगों के लिए 500 मेडिकल किट वितरित की गई।
फोटो कैप्शन- जरूरतमंदों को मैडिकल किट देते हुए