गोरीवाला अनिल नन्दन
खण्ड डबवाली के गांव मट्टदादू में स्थित ग्रीन वैली कॉन्वेट स्कूल ने जहां वैश्विक महामारी के दौर में स्कूल के सभी बच्चों की पूरी फीस माफ करके अभिभावकों का दिल जीत लिया था। इसी को लेकर विद्यालय के संचालक हरदीप सिंह धालीवाल ने एक ओर पहल करते हुए बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री को विद्यालय की बिल्डिंग को कोविड सैन्टर बनाने का मांग पत्र लिखा गया। जिससें उन्होनें लिखा कि शहरों के अस्पतालों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केसों के कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्हीं को देखते हुए स्कूल की बिल्डिंग को कोविड सैन्टर बनाने की पेशकश की।
मांग पत्र में लिखा कि इन्सानियत की सेवा के लिए इंकलाब इन्टरनैशनल ट्रस्ट विद्यालय की इमारत को जनसेवा के प्रयोग में देने के लिए तैयार है। ट्रस्ट स्कूल वाहनों को भी जरूरत पडऩे पर कोविड सैन्टर में प्रयोग में लाने के लिए सहयोग करेगी। बता दें कि जिस जगह पर विद्यालय की बिल्डिंग स्थापित है। ग्रीन वैली स्कूल नैशनल हाईवें 9 से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर मलिकपुरा-मट्टदादू की रोड़ पर स्थित है। विद्यालय खुली,साफ व शांत वातावरणीय जगह पर सुसज्जित है। मांग पत्र में लिखा गया कि हमारी संस्था के सदस्य,शिक्षकवर्ग व क्षेत्रवासियों का पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
फोटो कैप्शन- ग्रीन वैली स्कूल व मांग पत्र की फोटो।
.........................................................