गोरीवाला न्यूूूज नेटवर्क (9813155820)
स्टेट हाईवे 32 पर स्थित मटदादू के पास बारिश के बाद सड़क पर हालात बदतर हो गए हैं। जहां पर लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। हल्की सी बारिश के बाद भी सड़कों पर पानी जमा होने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बिज्जूवाली से लेकर मट्टदादू स्टेट हाईवे की हालत खस्ता होने की वजह से जगह-जगह गड्ढे और ऊपर से बारिश के आने से आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी है। सड़क पर पानी जमा होने के बाद वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह पर पैच वर्क नहीं होने के कारण करीब एक फीट गहरे गड्ढे में पानी जमा होने से सड़क तालाब में नजर आने लगी है। वाहन चालकों को कोई भी अंदाजा नहीं होता कि कौन सा गड्ढा कितना गहरा है। वाहन चालकों ने सड़क पर बने गड्ढों को कच्ची मिट्टी से भरा था, लेकिन जैसे ही दो दिन से बारिश के बाद अब हालत और भी खस्ता हो गए है। गौरतलब है कि सड़क न बनने के कारण कई लोग मौत का ग्रास हो गए है। ग्रामीणों व राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क को प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाए जिससे कि कोई बड़ा हादसा न घटित हो।
फोटो कैप्शन- सडक पर बने गड्डो पर जमा पानी का दृश्य
फोटो कैप्शन- सडक पर बने गड्डो पर जमा पानी का दृश्य