Ticker

6/recent/ticker-posts

आज जिले में मिले 199 कोरोना पॉजिटिव केस

सिरसा जिले में कोरोना से मरने वालों और कोरोना पॉजिटिव के नए केस आने का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की वजह से जिले में 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत और हो गई है। इससे कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 347 हो चुकी है। ज्यादातर मृतक ग्रामीण क्षेत्र से हैं। जाहिर है अब कोरोना का कहर गांवों में ज्यादा बरपा हुआ है। इस बीच ओड और ईवन के फार्मूले पर दुकानों को खोलने की इजाजत सुबह 7 बजे से 12 बजे तक किया गया है लेकिन यह समयावधि न दुकानदारों को और न ही ग्राहकों को रास आ रही है। 


जिले में कोरोना पॉजिटिव के 199 नए केस और आये हैं जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26725 हो चुकी है। मगर रिकवरी रेट बढ़ कर 87.52 फीसदी हुआ है जो एक अच्छा संकेत है। कोरोना की वजह से जो 8 लोग मरे हैं उनमें डबवाली के वार्ड 17 का वासी 56 वर्षीय व्यक्ति, सिरसा की 62 वर्षीय महिला, शेखुपुरिया का 23 वर्षीय युवक, सिरसा के मोहंता गार्डन की 71 वर्षीय महिला, ओटू का 53 वर्षीय व्यक्ति, ओटू का ही 65 वर्षीय व्यक्ति, बाहिया की 35 वर्षीय महिला और बनसुधार का 57 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ दीप गगनेजा की ओर से जारी कोरोना की परत-दर-परत रिपोर्ट 👇