गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क 9992599680
कालुआना गांव में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से मातृ दिवस के अवसर पर 'पोस्टर निर्माण' तथा 'कविता पाठ' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गतिविधि प्रभारी डॉ० शिशुपाल ने बताया की विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उसी कड़ी में आज माँ के प्रति आभार अभिव्यक्त करते हुए विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को ई-प्रमाण पत्र भेजे जाएंगे।
हिंदी प्रवक्ता साहिल, इतिहास प्रवक्ता संदीप कुमार तथा भूगोल प्रवक्ता सुभाष इस प्रतियोगिता में निर्णायक रहे।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं का विद्यार्थी साहिल प्रथम स्थान पर रहा तथा कक्षा नवमी की छात्रा शैलजा द्वितीय स्थान पर रही।
कविता पाठ प्रतियोगिता में माँ को समर्पित कविताओं में कक्षा नवमी की छात्रा शैलजा प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा डिंपल रही तथा कक्षा दसवीं के विद्यार्थी शालू एवं रितिक संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा रचना का प्रयास भी सराहनीय रहा।
विद्यालय प्रभारी संदीप कुमार ने घर में रहकर ही व्यस्त रहने तथा माता-पिता के प्रति सदैव श्रद्धा भाव रखने का संदेश दिया। एबीआरसी जगतपाल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।