Ticker

6/recent/ticker-posts

थैलीसीमीया से पीडित रोगी को गोद लेकर पहुंचाई राहत,सरकार चाहे तो रोगी को आसानी से मिल सकेगा रक्तपरिवार ने रक्तदाताओं को माना भगवान


गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क
 थैलीसीमीया से पीडित रोगी को ब्लड की हमेशा आवश्कता लगी रहती है इस रोग को समझते हुए बीस रक्तवीरों ने थैलीसीमीया के रोगी को गोद लिया और समय समय रक्त की आपुर्ति को पुरा किया जाएगा। 

     बतादें थैलीसीमीया एक अनुवांशिक रोग :- थैलीसीमीया रोग की बात करें तो यह रोग एक अनुवांशिक रोग है जोकि माता व पिता के ब्लड जींस की गडबडी के कारण होता है । माता व पिता के ब्लड में प्रोटीन की कमी से होता है । हर मानव के ब्लड के होमोग्लोबीन दो तरह प्रोटीन होते है अल्फा व बीटा ग्लोबीन।इन दोनो प्रोटीन के निर्माण करने वाले जींस की गडबडी से थैलीसीमीया रोग होता है । थैलीसीमीया रोग में रोगी के आवश्कता के अनुसार समय समय पर रक्त दिया जाता है ।
रक्त मोटीवेटर व जन सेवक जेपी गोदारा ने बताया कि आज थैलीसीमीया रोग से पीडित एक बच्चा स्माईल ग्रोवर पुत्र सुमित ग्रोवर को ब्लड की आवश्कता पडने पर बीस रक्तदाताओं ने एकजुट हो कर इस रोगी को गोद लिया और रोगी को रक्त की जरूरत के अनुसार इन रक्तवीरों द्वारा समय पर रक्त दिया जाएगा।आज प्रथम बार तीस किलोमीटर से दुर स्थित गांव से भगत सिह यूवा क्लब लुदेशर के सिपाही सुनील गाट अपने रक्तवीर साथी भरत सिह को लेकर सिरसा पहुच रक्तदान किया मुहिम की नीव रखी,भरत सिंह बारहवीं बार ब्लड डोनेट किया। 
सरकार अगर साथ दे तो हर थैलीसीमीया के रोगी को आसानी से रक्त पहुंचाया जा सकती है जिस तरह आज बीस रक्तवीरों द्वारा एक रोगी को गोद लिया है उसी तरह रोगी को गोद लेकर रक्त पहुंचाया जा सकता है
      उन्होने बताया कि वीबीडी मिशन सिरसा के अंतरगत आने वाले सभी क्लब ,संस्थाओं द्वारा थैलीसीमीया के रोगीयों को आवश्कता के अनुसार रक्त दिया जाता है ।            *थैलीसीमिया बच्चे के रक्त हेतु जिन समाज सेवको की कमेटी गठित हुई है:-*
भरत सिंह लुदेसर, राकेश कुमार रूपाणा,सुनील गाट लुदेसर,रजत्त चौधरी, मदनगोपाल,देवकीनंदन, लवजीत सिंह,हरदीप सिंह,भीम सिंह सिरसा,विनोद बौद्ध,रमेश गोदारा चौटाला,विकास कुमार सुलतानपुरिया,सुरेश कङवासरा अहमदपुर दारेवाला,दिनेश कुमार केहरवाला,खुशदीप सिंह साहूवाला,धीरू सोलडा चौटाला,आंनद बिश्वनोई चौटाला,दीपक सिह सिरसा आदि रक्तवीरों ने एकजुट हो कर थैलीसीमीया के रोगीयो को रक्त दिया जाएगा।