Ticker

6/recent/ticker-posts

कई वर्षों बाद विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से भाखड़ा नहर के जीरो हेड से लेकर काला तीतर साईफन तक की हो रही सफाई


विधायक अमित सिहाग ने मौके पर जाकर हो रही सफ़ाई का लिया जायजा

गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने उनके प्रयासों के चलते भाखड़ा नहर के जीरो हेड से काला तीतर साईफन तक नहर की हो रही सफ़ाई का व्यक्तीगत रुप से जाकर जायजा लिया और सफ़ाई में हो रही त्रुटियों का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों से बात कर उन्हें दूर करने को कहा।
             नहर पर चल रहे सफ़ाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सिहाग ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अबूबशहर एवम् साथ लगते गावों के किसानों ने उसके संज्ञान में लाया था कि भाखड़ा नहर के उपरोक्त हिस्से में बहुत ज्यादा मात्रा में गाद जमी हुई है जिसके कारण नहर में पानी का बहाव बहुत कम है और जिन किसानों के मोघे इस नहर पर पड़ते हैं उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाता। उन्होंने बताया कि इस बात का संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क साध कर नहर के इस हिस्से की सफ़ाई की मांग की थी, जिसके चलते ये कार्य शुरू हुआ है।
                  सिहाग ने बताया कि जिस मशीन से ये सफ़ाई कार्य हो रहा है वो मशीन सिरसा जिला में उपल्ब्ध नहीं थी और उनके विशेष आह्वान पर विभागीय अधिकारियों ने फतेहबाद से मंगवाई है। मौक़े पर उन्होंने देखा कि नहर के पुलों एवम् कई भागों में सफ़ाई अच्छी तरह नही हो रही थी जिस पर उन्होंने अधिकारियों  तुरंत बात की और अधिकारियों ने उन्हें उचित सफ़ाई का आश्वासन दिया।
              विधायक ने नहर से निकाली गाद को सड़क से हटवाने और नहर के संगरिया साइड की पटरी की सफ़ाई का मुद्दा भी अधिकारियों के समक्ष रखा ताकि आवागमन में कोइ गतिरोध पैदा न हो। विधायक की इस मांग पर अधिकारिओं ने जल्द कार्य पूरा करवा मनरेगा के तहत सड़क के सफ़ाई कार्य को करवाने की बात कही। सिहाग ने हो रहे कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई की नहर की सफ़ाई होने से पानी के बहाव में तेजी आएगी और किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।