Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों व डेरा अनुयायियों के सहयोग से कुछ ही घण्टों में सम्भव हो पाया गांव को सैनिटाइजर करने का कार्य


गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क 9813155820
 वैश्विक महामारी का प्रकोप दिन प्रति बढ़ता ही जा रहा है। लोग अपने घरों नें लॉकअप हुए हैं। कोई भी इस भयावह आपदा में अपनों से दूर नही होने देना चाहता। परन्तु एक ऐसे सेवादार जो इस संकट की घड़ी में जिनका परिवार भी कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ दे रहा है।
 चाहे कोरोना वॉरियर को इम्यूनिटी बढानें के लिए किटे बांटने की हो,चाहे गांव को सैनिटाईजर करने की बात हो। ये अनथक सेवादार बिना थके,बिना रूके नि:स्वार्थ भावना से मानवता की सेवा को अपना परहित मानते है। किसी भी आपदा से निपटने के लिए इनका कोई सानी नही है। 

हर क्षेत्र में कहीं भी कोई आपदा से निपटने की बात हो तो लोगों से मुंह से अक्सर सुना जाता है कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार ही इस मुश्किल घड़ी में उभार सकने में मददगार बन सकते हैं। इसी का एक जीता जागता उदाहरण गोरीवाला में देखने को मिला। क्योंकि पिछले वर्ष के लॉकडाउन में पंचायतों के पास चार्ज था। इस कारण गांवों को सैनिटाईजर का छिड़काव संभव हो पाया,परन्तु इस समय गांव की पावर बीडीओ के पास है,इसलिए पंचायत इस कार्य को करवाने में असमर्थ दिखाई पड़ रही थी। 

गांव को सैनिटाईजर करवाने के लिए कोई भी पहल नही कर पा रहा था। इसी को लेकर गांव के सरपंच व अन्य गणमान्य लोगों ने इस विषय पर डेरा अनुयायियों से बात की तो उन्होनें शीघ्र ही हां भर दी। जिसको लेकर दो टै
क्टरों के माघ्यम से दो टीमें बनाई गई। जिन्होनें गांव के मन्दिरों,गुरूद्वारा साहिब,बस स्टैण्ड,गोगामेड़ी मन्दिर,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,पशु अस्पताल,आंगनवाडी केन्द्र,महाविद्यालय,स्कूलों व गांव की प्रत्येक गली को कुछ ही घण्टों में सैनिटाईजर कर दिया। 
जिस कार्य को करने से काफी दिनों से चौपाल आदि पर चर्चा हो रही थी कि बिमारी की मैन वजह गन्दगी है परन्तु इसका समाधान हो पाना मुश्किल लग रहा था। डेरा अनुयायियों के सहयोग से कुछ ही घण्टों में सम्भव हो पाया। 
     सरपंच प्रतिनिधि बृज लाल रतिवाल ने कहा कि जिस कार्य को करने के लिए काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी। डेरा प्रेमियों ने कुछ ही घण्टों में अपने खर्च से पूरे गांव को सैनिटाईजर कर दिखाया। हम इनके जज्बे को सलाम करते है। धन्य है गुरू के शिष्य जो बिना किसी नि: स्वार्थ भावना के मानवता की सेवा कर रहे है। इस मौके पर रवि देवर्थ,इन्उ्र मोहन इन्सां,सोनू इन्सां,जयपाल इन्सां,महेश इन्सां,गोरा सिंह इन्सां,नवी इन्सां,अरविन्द इन्सां,केवल सिंह इन्सां, सतविन्द्र सिंह इन्सां,राय सिंह सहारण,अमन कुमार, मंगत राम आदि मौजूद रहे।
 फोटो कैप्शन-गांव को सैनिटाईजर करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार