कोरोना से लड़ाई के लिए दिए तीन अहम सुझाव।
गोरीवाला अनिल।
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात कर डबवाली क्षेत्र में सिंचाई एवम् पीने के पानी की किल्लत से अवगत करवाया व इसके समाधान की मांग की। कोरोना वायरस से निपटने के लिए अहम सुझाव भी सांझा किए।
विधायक ने मुख्य्मंत्री को बताया कि डबवाली क्षेत्र में नहर में पर्याप्त पानी होने के बावजूद टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा,जिसका मेन कारण चैनलों की सफाई न होना है। लोग खारा पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। सिहाग ने मुख्यमंत्री से चैनलों की सफाई करवाने का आग्रह किया ताकि टेल तक पानी पहुंच सके और पानी की किल्लत दूर हो सके।
विधायक ने मुख्यमंत्री को क ोरोना वायरस से निपटने के लिए कुछ अहम सुझाव भी दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए जरूरी संसाधन,वेंटीलेटर,ऑक्सिजन,कोविड केयर अस्पताल आदि तो धीरे धीरे बढ़ रहे हैं,लेकिन सुचारू रूप से उपचार करने के लिए प्रशिक्षित विशेषज्ञ,पेरा मेडीकल स्टाफ,लैब टेक्नीशियन आदि की बहुत कमी है। उन्होंने कहा कि इस माहामारी के समय लगातार ड्यूटी करने के दौरान स्टॉफ पर अतिरिक्त बोझ है। ऐसे में सरकार को अनुबंध के आधार पर स्टॉफ की अस्थाई भर्ती करनी चाहिए। ऐसा होने से जहां हम माहमारी से उपयुक्त तरीके से लड़ सकेंगे।
फोटो कैप्शन-02.अमित सिहाग का फोटो।