Ticker

6/recent/ticker-posts

निजी फाइनेंस कंपनियों के तानाशाह रवैए पर अंकुश लगाने की माग को लेकर सौंप एसडीएम को ज्ञापन


डबवाली।
         अंबेडकर सभा व भीम आर्मी डबवाली के सदस्यों ने मंगलवार को निजी फाइनेंस कंपनियों के तानाशाह रवैए पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन रीडर धर्मपाल को सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होनें इन निजी कंपनियों द्वारा अपने उपभोक्ताओं से किए जा रहे दुव्र्यवहार व तानाशाह रवैए पर ऐतराज जताते हुए उपभोक्ताओं को किश्त भरने में समय दिलवाने की मांग की है।


          जानकारी देते हुए वाल्मीकि सभा के प्रधान राकेश वाल्मीकि ने बताया कि लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों का काम बंद पड़ा है। इस समय लोग किस्त भरने में असमर्थ है। निजी कंपनी के कर्मचारियों की ओर से उन्हें किस्त भरने के लिए प्रताडि़त कर दुव्र्यवहार व गाली गलौज किया जाता है। सभा सदस्यों ने एसडीएम से मांग की कि पिछले लॉकडाउन की तरह इस बार भी किश्त भरने के लिए कुछ समय दिलवाया जाए। जिससे कि लॉकडाउन में गरीब परिवार को परेशानी न झेलनी पड़े।
फोटो कैप्शन-03.ज्ञापन देते हुए सभा सदस्य।