गोरीवाला न्यूूू नेटवर्क
कोविड-19की महामारी में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। जिसमें हर व्यक्ति अपने हिम्मत व हौसलें के साथ इस महामारी का मुकाबला कर रहा है। इस महामारी से लडऩे के लिए जननायक यूथ क्लब प्रयासरत है। यूथ क्लब चौटाला व आसपास के गांव के कोरोना मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण कर रहा है। जेपी गोदारा ने बताया की100 किट तैयार कर क्लब सदस्यों ने शुरूआत कर दी गई है। कोरोना मरीज क्लब सदस्य डा. राजेश वर्मा से नि:शुल्क दवाई ले सकते हैं। आपातकाल में दवाई चौबीस घण्टे उपलब्ध रहेगी।
कोविड-19 रिपोर्ट तीन चार दिन बाद प्राप्त होती है। जिससें कि जरूरतमंद परिवार को दवा समय पर इलाज मिले।
समाज को इस महामारी से निपटने के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है,ताकि कोविड-19 की चैन को तोड़ा जा सके। जिसने सबसे जरूरी मेडिकल सुविधा समय पर मिलना है। हमें समाज में मृत्यु भोज,दहेज प्रथा को त्याग स्वास्थ्य सेवाओं जैसे-मेडीकल किट,सेनीटाईज,मास्क,ऑक्सीजन कन्सनट्रैटर मशीन उपलब्ध करवाए। जिससे कि संकट की घड़ी में लोगों की जान को बचाया जा सके। इस मौके पर रमेश गोदारा,नवनीत गर्ग,धीरू सोलडा,,डॉ.राजेश वर्मा,मांगी,सेवक लीलड,विनोद मेहरडा,राजकुमार जाखड़ आदि मौजूद रहे।