गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क
गाँव लखुआना के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक ओपी डांगी के दिव्यांग बेटे मुकेश डांगी का चयन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित दिव्यांग प्रीमियर लीग में हुआ है इससे पहले रविवार को आगरा में लगाए जा रहे अभ्यास कैंप में वह भाग लेगा। इसके बाद 6 अप्रैल को शारजाह में होने वाले दिव्यांग प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली चैलेंजर से खेलेंगे।
इस अवसर पर डबवाली विधायक अमित सिहाग ने डीपीएल में चयन होने पर मुकेश डांगी व उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से चुने गए 90 खिलाड़ियों की 6 टीमें भाग लेगी।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुकेश डांगी ने शनिवार को अपने घर से रवाना होने से पूर्व बताया कि 8 अप्रैल को उद्घाटन वाले दिन एक मैच खेला जाएगा 10 से 13 अप्रैल तक रोजाना तीन मैच खेले जाएंगे और 14 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच 15 अप्रैल को होगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग प्रीमीयर लीग बीपीएल के लिए 90 खिलाड़ी तथा 15 अधिकारियों का दल 6 अप्रैल को शारजाह के लिए रवाना होगा। इससे पहले सभी खिलाड़ी आगरा में आयोजित फिटनेस कैंप में भाग ले रहे हैं।