रामगढ़- रामपुरा बिश्नोईयां के टी पॉइंट पर दो स्विफ्ट डिजायर में वीरवार को भिड़ंत हो गई। इसमें सवार चालक व वृद्व घायल हो गए स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 3 लोगों को चोटें पहुंची। वहीं स्विफ्ट में सवार दो लोग बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार वीरवार को रामगढ़- रामपुरा बिश्रोईयां रोड के मध्य में बने टी-पॉइंट पर केहरवाला राजस्थान से स्विफ्ट डिजायर पी बी19 के 2737 में सवार होकर दो लोग जंडवाला जाटान जा रहे थे। वहीं रताखेड़ा की ओर से निजी चिकित्सक गोरीवाला में अपने क्लीनिक पर अपने साथी के साथ स्विफ्ट एचआर44 एल 1646 में सवार होकर जैसे ही रामगढ़- रामपुरा बिश्नोईयां टी पॉइंट पर पहुंचे तो रत्ता खेड़ा से आ रहे स्विफ्ट गाड़ी के आगे ट्रैक्टर ट्राली गुजर रही थी। साइड से निकलने के उपरांत रामगढ़ की तरफ से आ रहे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी दिखाई न देने के कारण दोनों में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों गाडिय़ां खेतों में जाकर पलट गई। वहीं पास में कटाई कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि दोनों गाडिय़ां पलट जाने के बावजूद भी उसमें बैठे लोग बच गए। वृद्व के चोट का अंदेशा होने के कारण उसे अन्य वाहन के माध्यम से अस्पताल में पहुंचाया गया।
फोटो कैप्शन- आपस में भिंडत हुई गाडिय़ों का दृश्य।