गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क
जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए गांव लकड़वाली में PNB बैंक मैनेजर कमल कटारिया के अपहरण केस में पंजाब के मलोट एरिया में बडी कारवाई करते हुए गैंग के मुख्य सरगना सहित 4 बदमाशों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
पकड़े गए आरोपीयों की पहचान जशनदीप सिंह उर्फ जश्न पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ डी. सी. वासी जगमालवाली, साहिल उर्फ पेट्रोल पुत्र संजय कुमार वासी सूंदर नगर मंडी डबवाली, बूटा सिंह पुत्र सविंदर सिंह वासी शेरगढ़ व हर्ष कुमार उर्फ ज्ञानी पुत्र सुखा सिंह वासी सुंदरनगर मंडी डबवाली के रूप में हुई है। दो आरोपी फरार हैं ।
दिनांक 05. 4.2021 को कमल कटारिया वासी संगरिया हाल मकान नंबर 1367 हुडा, सिरसा जो पंजाब नैशनल बैंक लकड़वाली में मैनेजर के पद पर तैनात है ने SHO बड़ागुढ़ा को एक दरखास्त पेश की थी कि सुबह 09:45 पर जब वह अपने साथी बैंक कर्मचारी हरमीत सिंह के साथ डयूटी के लिए लकड़वाली आ रहा था तो गांव छतरियां के पास होन्डा सिटी कार में सवार 6 बदमाशों ने अपनी कार उसकी वरना कार के आगे अड़ाकर उसका व साथी कर्मचारी का हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया और डर धमका कर 14 लाख रुपये की फिरौती की रकम मांगी । उसने अपने साथी कैशियर को फ़ोन करके 7 लाख रुपये का इंतजाम किया । अपहरणकर्ताओं ने कैशियर से गदराना फाटक के नजदीक 7 लाख रुपये की फिरौती की रकम ले ली और दोनों को मौजगढ़ गांव के नजदीक कार सहित छोड़ दिया । जिस पर मुकदमा नंबर 56 दिनांक 05.4.2021 धारा 365, 384 IPC थाना बड़ागुढ़ा दर्ज किया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SP साहब ने युवा IPS नीतीश अग्रवाल ASP कालांवाली की अध्यक्षता में सीआईए कालांवाली, सीआईए सिरसा व साइबर सेल सिरसा की अलग अलग 3 टीमो का गठन किया । क्राइम टीमों ने मौका घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया व एरिया के आसपास व जिला में संदिग्धों की सूची तैयार की । सीआईए कालांवाली व सीआईए सिरसा की टीम पंजाब में भी लगातार छापेमारी कर रही थी । सीआईए कालांवाली इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर राजपाल को खुफिया सूचना मिली कि इस वारदात का मास्टरमाइंड जशनदीप वासी जगमालवाली है जो पंजाब पुलिस की कस्टडी से भागा हुया है जो मलोट एरिया में शरण लिए हुए है । सीआईए टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी जशनदीप को पंजाब के मलोट एरिया में कार बाजार के नजदीक घेर लिया आरोपी अपने 2 अन्य साथियों साहिल उर्फ पेट्रोल व बूटा सिंह के साथ हौंडा सिटी कार में सवार था । सीआईए टीम द्वारा घिरने के बाद तीनों आरोपी कार छोड़कर कार बाजार में भाग गए । सीआईए टीम ने बहादुरी से कार्य करते हुए तीनों को कार बाजार में ही काबू कर लिया । आरोपियों की निशानदेही पर चौथे आरोपी हर्ष कुमार उर्फ ज्ञानी को भी डबवाली से काबू कर लिया गया । गैंग का मुखिया कुख्यात अपराधी जशनदीप वासी जगमालवाली है जिसके खिलाफ थाना कालांवाली में नशीली गोलियां रखने का मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी फरार चल रहा था । दिनांक 24.2.2021 को आरोपी जशनदीप अपने साथी सुरजीत उर्फ ज्ञानी के साथ सीआईए मानसा पुलिस द्वारा 2 अवैध पिस्तौलों सहित पकड़ा गया था । जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सरदूलगढ़ में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था । सीआईए मानसा पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर मोहाली गई थी । जब सीआईए टीम आरोपियों को मोहाली से बापिस सरदूलगढ़ ला रही थी तो चीमा मंडी के नजदीक दोनों आरोपियों ने पंजाब पुलिस के साथ हाथापाई की और सरकारी गाड़ी से कूदकर भाग गए । सीआईए मानसा ने आरोपी सुरजीत को काबू कर लिया लेकिन जशनदीप पुलिस कस्टडी से भाग गया था । आरोपी के पकड़े जाने के बाद पंजाब पुलिस ने भी राहत की सांस ली है ।
आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपियों को आज पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जायेगा । रिमांड के दौरान आरोपियों से फिरौती की रकम व वारदात में प्रयोग हथियार बरामद किये जायेंगे ।