Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों ने सर्वे करने आई एनएचएआई की टीम को लौटाया



नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बातचीत करते किसान। - फोटो : 
गोरीवाला न्यूज नेटवर्क
नेशनल हाईवे नंबर 54 को चौड़ा करने के लिए खेतों में सर्वे करने पहुंची एनएचएआई की टीम को किसानों ने सर्वे करने से रोक दिया और वापस भेज दिया। किसानों ने कहा कि जब तक गांवों में अवॉर्ड संशोधित करके उनको सही मुआवजा नहीं दिया जाएगा, सर्वे कार्य नहीं करने दिया जाएगा, जिसके पश्चात टीम के सदस्य लौट गए। किसानों का कहना है कि प्रशासन उन्हें 25 लाख प्रति एकड़ मुआवजा दे रहा है, जबकि उनकी मांग है कि उन्हें 45 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिले।



गांव जोगेवाला में किसान गुजरात के जामनगर से अमृतसर तक बनने वाले नेशनल हाईवे के लिए अधिगृहीत जमीन के ज्यादा मुआवजे की मांग को लेकर कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। सोमवार को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जूनियर अमित कुमार टीम के साथ सर्वे करने गांव अबूबशहर पहुंचे थे। उन्होंने किसानों से खेतों सर्वे करने की गुजारिश की। इस मौके पर किसान निशांत भांभू, कुलदीप सिंह, मोहन लाल, कुलदीप भादू,राजीव घोरेला, मान सिंह, मनप्रीत कंबोज, मिलावा राम, सुशील ने उनको चेतावनी दी कि जब तक सभी गांवों के किसानों के अवॉर्ड संशोधित करके सही मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक कोई भी अधिकारी को सर्वे के लिए खेत में नहीं जाने दिया जाएगा। इसके बाद टीम बिना सर्वे किए ही लौट गई।