अर्थी को कंधा देतीं बेटी व अन्य परिजन। - फोटो :
गोरीवाला न्यूज नेटवर्क
ब्लॉक दारेवाला के गांव रिसालिया खेड़ा निवासी राम अवतार की दादी 80 वर्षीय लिछमा देवी रविवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में जा विराजीं। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक समान मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सचखंडवासी माता की बेटी और पौत्रियों ने अपनी बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा देकर समाज के सामने एक मिसाल पेश की।
राम अवतार ने बताया कि रिसालिया खेड़ा निवासी कनीराम की पत्नी लिछमा देवी कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। रविवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में जा विराजीं। उनके निधन के उपरांत उनके पोते रामअवतार, सुनील, दीपक, लालाराम इंसां विकास ने सचखंडवासी लिछमा देवी इंसां की अर्थी को कंधा दिया। उनकी चिता को मुखाग्नि राधा रानी इंसां, कीर्तिका, पूनम ने दी।