Ticker

6/recent/ticker-posts

महंगा मोबाइल लौटा दिखाई ईमानदारी


 गोरीवाला न्यूूूज़ नेटवर्क।
 पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए साध संगत हक हलाल की कमाई में ही अथाह आस्था रखती है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बिज्जूवाली के रघुनाथ मंदिर के पास देखने को मिला। जहां सडक़ से गुजर रही महिला को महंगी कीमत का मोबाइल सडक़ पर गिरा हुआ पाया। उसके असली मालिक को सौंप ईमानदारी का सबूत दिया।


 जानकारी के अनुसार विगत दिवस डेरा अनुयायी दर्शना देवी इन्सां अपने घर से गोदिकां रोड की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह रघुनाथ मंदिर के पास पहुंची तो उसे सडक़ पर गिरा हुआ महंगी कीमत का मोबाइल फोन मिला। गहन जांच पड़ताल करने पर भी उसके असली मालिक का पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच जैसे ही दर्शना देवी ने मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की। वही दूसरी ओर पहले से मोबाइल को ढूंढ रहे गोदीकां निवासी नेकी राम वहां पहुंचा और किसी परिचित से मोबाइल लेकर अपने नंबर पर फोन किया इस पर दर्शना देवी इन्सां ने फोन अपने पास होने की बात कही। जिस पर मोबाइल मालिक दर्शना देवी के पास पहुंचकर अपना फोन प्राप्त किया।  मोबाइल मालिक ने माता के गले में इन्सां का लॉकेट देखकर अपनी जुबां को रोक न पाया और उसने देहाती भाषा में कहा कि धन्य माऊ,धन्य थारो बाबो जन थाणे इसी शिक्षा दी नहीं तो आज के टैम में हाथ न हाथ खाण लाग रहयों है। मोबाइल देणों तो दूर दी बात सडक़ पर गिरडा दस रिपियां लोग कोणी दे। मेरो तो हजारो ंरिपियां गो मोबाइल हो। ओ कूण देवओ। धन्यवाद थे अर धन्य थारों गुरू जी जकों थाणे इसी शिक्षा देव। फोटो कैप्शन- नेकीराम को मोबाइल लौटाती दर्शना देवी व अन्य।