Ticker

6/recent/ticker-posts

कांफ्रेंस के माध्यम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव


गोरीवाला न्यूज नेटवर्क
 कालूआना गांव में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में "आजादी का अमृत महोत्सव" विषय पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।  कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता  साहिल , डॉ० शिशुपाल , सुभाष , संदीप कुमार, शिंकू रानी एवं पीटीआई कुलविंदर सिंह ने अपने विचार रखे।

प्रवक्ता साहिल ने महात्मा गांधी द्वारा की गई दांडी यात्रा का जिक्र करते हुए  कहा कि आत्मनिर्भर होने के लिए हमें खुद में कौशल विकसित करने होंगे । 
आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ शिशुपाल ने कहा कि हमें हमारी आजादी से प्यार होना चाहिए। हम संविधान का पालन करते हुए स्वतंत्र हैं । आत्मनिर्भरता के लिए बहुत कुछ नया करने की संभावनाएं हम में विद्यमान हैं । आजादी की सीमाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रवक्ता सुभाष ने कहा कि जहां दूसरे व्यक्ति की स्वतंत्रता प्रारंभ होती है , हमारी आजादी की हद वहीं तक होती है।  हमारी आजादी से दूसरों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। इसका हमें ध्यान रखना चाहिए।
विद्यार्थियों ने भी इस कॉन्फ्रेंस में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।  छात्र राजेश, अभिषेक , अनुपम एवं छात्रा प्रीति और दर्शना ने भी अपने विचार रखे।
 कॉन्फ्रेंस समापन सत्र में बोलते हुए विद्यालय प्रभारी संदीप कुमार ने सफल कॉन्फ्रेंस आयोजन के लिए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों  का आभार व्यक्त किया। एबीआरसी जगतपाल ने सफल आयोजन पर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।