Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा सत्र में विधायक अमित सिहाग ने अबूबशहर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की रखी मांग


गोरीवाला
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने बजट सत्र में सरकार से अबूबशहर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग रखी है।
         विधायक ने सदन में कहा कि सरकार कृषि संबंधित मुख्य रूप से तीन व्यस्थाओं वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देना, कच्चे माल की जगह उसे पका कर बेचने व हर जिले में एक उद्योग खास कर कृषि संबन्धित उद्योग को प्रोत्साहन देने पर विचार कर रही है। सिहाग ने कहा कि अगर इन तीनों व्यस्थाआें को जोड़ कर देखा जाए तो मेरे हल्के में बागवानी बहुत ज्यादा की जाती है,ऐसे में डबवाली हल्के में बागबानी से संबन्धित उद्योग लगाने की जरुरत है।
                  सिहाग ने सदन में कहा कि डबवाली हल्का पंजाब व राजस्थान से सटा हुआ है और साथ लगते पंजाब एवम् राजस्थान के भाग में भी बड़े पैमाने पर बागवानी की जाती है। उन्होंने कहा कि केवल सिरसा जिले में करीबन 15000 हैक्टेयर में किन्नू व माल्टा, 3000 हैक्टेयर में अमरूद और करीबन 1000 हैक्टेयर में टमाटर की खेती होती है अगर सरकार यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का काम करती है तो इनका पल्प तैयार करके बाहर भेजा जा सकता है और इसके साथ ही नींबू और आंवले की खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।विधायक ने कहा कि बठिंडा जामनगर हाईवे बनने जा रहा है और मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा की गई घोषणा के अनुसार ईस्ट वेस्ट एक्सप्रेस वे के तहत पानीपत से डबवाली तक हाइवे बनाये जाने की परियोजना है जब ये दोनो हाईवे बन जायेंगे तो यहां से माल के परिवहन में और अधिक सुगमता आएगी।
            विधायक ने कहा कि डबवाली के गांव मांगेआना में इंडो इजरायल तकनीक से लैस नर्सरी है जहां से किसानों को पौध भी आसानी से उपलब्ध हो रही है, वहीं करीब 350 लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है। उन्होंने बताया कांग्रेस सरकार के समय अबूबशहर में किन्नू वैक्सिंग व ग्रेडिंग प्लांट लगाया गया था जो बाद में किन्ही कारणों के चलते बंद हो गया था। उन्होंने कहा कि अगर उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर सरकार किन्नू वैक्सिंग प्लांट को दोबारा चला कर यहां बागवानी से संबन्धित मंडी का निर्माण करवाए तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र के किसानों को बहुत लाभ होगा और रोजगार के नए साधन पैदा होंगे।

                    विधायक की मांग पर सहमति जताते हुए कृषि मंत्री ने माना कि इस इलाके में बागवानी बड़े स्तर पर होती है और यहां इससे संबन्धित उद्योग लगाने की भी आवश्यक्ता भी है और हमने एफपीओ के माध्यम से इसे बढ़ावा देने का प्रयास किया है। इस पर विधायक ने कहा कि सरकार जब खुद मानती है कि इस क्षेत्र में बागवानी अधिक होती है तो ऐसे में एफपीओ की जगह सरकार खुद पैसा लगा कर यहां उद्योग विकसित करे। उन्होंने कहा कि सरकार को बागवानी से संबन्धित गन्नौर में जो यूनिट लगा रही है वो हमारे डबवाली के किसानो को बहुत दूर पड़ता है ऐसे में सरकार अगर डबवाली हल्के में प्रोसेसिंग यूनिट लगाती है तो इस क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ होगा।