Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीदों की याद में मटदादू के ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल में 105 ने किया रक्तदान


गोरीवाला न्यूज नेटवर्क(9813155820)
 गांव मटदादू में मलिकपुरा रोड पर स्थित ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल में सोमवार को शहीदी दिवस पर निफा संस्था के सहयोग से ऐतिहासिक रक्तदान शिविर लगाया गया।

 इसमें स्कूल स्टाफ और समिति सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में शिक्षाविद और समाजसेवियों ने रक्तदान किया।
  ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य और स्कूल के दूसरे स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि रणदीप मट्ट दादू और परम धनोया डबवाली से पहुंचे । 

जबकि ने अध्यक्षता की शिविर में गांव मट्दादू, मलिकपुरा, रामपुरा विश्नोईया, गोरीवाला, चकजालू, झुटी खेड़ा, मिठड़ी, गंगा, नूहिवाली , गीदड़ खेड़ा,लखुआना सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में युवाओं और शिक्षाविद् व समाजसेवियों ने पहुंचकर रक्तदान किया। मुख्य अतिथि रणदीप मट्टदादू ने कहा कि स्कूल शिक्षा का केंद्र होने के साथ-साथ समाज को अग्रणी बनाने की दूरी होते हैं और शिक्षा खेल में संस्कृति के साथ-साथ स्वास्थ्य और रक्तदान जैसे हम सेवा के प्रति ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल संचालन समिति इकबाल इंटर नेशनल ट्रस्ट ने उत्तम कार्य किया है।
 ऐसे प्रयासों में सभी ग्रामीण शिक्षाविद और समाजसेवी एकजुट होकर लगातार प्रयास करें जिससे आने वाले समय में और बेहतरीन समाज की स्थापना संभव होगी। स्कूल समिति के प्रधान सुखपाल सिंह धलीवाल व स्कूल संचालक हरदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी सहित लाखों क्रांतिकारियों और शहीदों की बदौलत हमें आजादी मिली है और आज हमारी रगों में बह रहा खून उनकी याद में दान करने का प्रयास सभी के सहयोग से सफल रहा है। आने वाले समय में भी जन सहयोग से ऐसे कार्यों के लिए स्कूल तत्पर रहेगा।
 इस मौके पर रोहतास साहरण, नीरज मेहता, खुशबिन्दर शर्मा, योगराज खुईयाँ, लाॅडी पन्नीवाला, सरपंच पृथ्वी सिंह, सरपंच राम कुमार दारेवाला, सरपंच गुरमीत सिंह संरा,सरपंच विनोद सहारण, करनैल सिंह ओढा, बकील जी गोदारा, सरपंच सुखजीन्दर मौजगढ, पुर्व सरपंच इकबाल गिदरखेड़ा मोहन लाल अरोड़ा  ने  किया।