गोरीवाला न्यूज नेटवर्क
अखिल भारतीय किसान सभा डबवाली के तहसील सचिव कॉ. राकेश फगोड़िया ने बताया की शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश में बंद सफल रहा । बंद में छोटे दुकानदार, व्यापारी बंधुओं ने अहम भूमिका निभाई ।किसान नेता ने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में चौटाला गांव के मुख्य बस स्टैंड पर किसानों द्वारा लगातार धरना चलाया जा रहा है! किसान, मजदूर, दुकानदार ,व्यापारी बंधुओं ने बस स्टैंड के पास नेशनल हाईवे पर सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक हाईवे को जाम रखा!किसान नेता राकेश फगोड़िया ने कहा कि धरना स्थल पर इनेलो के किसान नेता रवि सिंह चौटाला भी पहुंचे।
रवि चौटाला ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी संयुक्त किसान मोर्चा आह्वान करता है उसे चौटाला गांव के किसान जमीन पर लागू करने का काम करें । हर घर से एक किसान धरना स्थल पर रोजाना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राजनीतिक गांव चौटाला में संपूर्ण बाजार बंद रहा है। गांव के तमाम किसान पूरे दिन नेशनल हाईवे पर बैठे रहे ।
समूचे राष्ट्र में चक्का जाम रहा । प्रदेश की गठबंधन भाजपा सरकार व केंद्र की मोदी सरकार के पास अभी समय है! सरकार हठधर्मिता छोड़े व जल्द तीनों काले कृषि कानूनों को तुरंत प्रभाव से रद्द करें । संयुक्त किसान मोर्चा के नेता चौधरी युद्धवीर सिंह को गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए गिरफ्तार किया है ।अगर सरकार ने जल्द किसान नेता चौधरी युद्धवीर सिंह को रिहा नहीं किया तो आंदोलन और तेज होगा और अपने जरूरी कार्य भी हम छोड़कर तमाम किसान दिल्ली आंदोलन में शामिल होंगे व सरकार के साथ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे! आज चक्का जाम में किसान नेता रवि चौटाला,पूर्व सरपंच विनोद सिहाग, पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई, पूर्व सरपंच आत्माराम छिंपा, गुरबाज चौटाला, मदन घिंटाला, चौटाला पैक्स के उपप्रधान दयाराम उलाणिया आदि किसान उपस्थित रहे!
फ़ोटो केप्शन--सड़क के बीच बैठे किसान।