Ticker

6/recent/ticker-posts

कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाया होली का त्योहार


गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क 
खुइंयामलकाना टोल प्लाजा पर रविवार को किसानों ने तीनों कृषि कानूनों की प्रतियों को जलाकर होली का त्यौहार मनाया। काफी संख्या में  विभिन्न गांवों से आए किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियों को आगे के हवाले करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। 

फ़ोटो कैप्शन:प्रतियो को जलाते किसान

इस अवसर पर हरियाणा किसान एकता के प्रधान गुरप्रेम सिंह देसूजोधा ने कहा कि इन तीनों काले कानूनों से न केवल किसान बर्बाद होगा, बल्कि आम जन पर भी असर पड़ेगा व व्यापार भी चौपट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार इन कानूनों से किसानों की आय दोगुनी होने का राग अलाप रही है जबकि इससे किसानों को कोई फायदा होने की बजाय भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को आमजन की जरा भी चिंता नहीं है, उसे चिंता है तो बस उन्हीं पूंजीपति घरानों की, जिनसे बहुत बड़ी डील की हुई है। सरकार सभी विभागों व कृषि महकमे को निजी हाथों में सौंपकर अपना वजूद खत्म करना चाहती है, ताकि लोग उन्हें परेशान करे। पूंजीपति घराने फसलों का स्टॉक करेंगे, जिससे हर चीज महंगी होगी और आमजन इससे त्राहिमाम करने पर मजबूर होगा।
देसूजोधा ने बताया कि किसानों के सभी त्यौहार फीके हो गए हैं। किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही। देश में तानाशाही का राज बना हुआहै और लोकतंत्र का गला घोटा जा
रहा है। आमजनता को भी अब सरकार की बातें धीरे-धीरे ही सही, लेकिन समझ आने लगी हैं। 

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापिस नहीं लेती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर खुशदीप सिंह, लखबीर सिंह, संदीप सिंह, मानक सिंह, जगदेव सिंह, इकबाल सिंह, जगदीप सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे।