Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों ने काले झंडे लेकर किया बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध


"एक निजी स्कूल में था बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम"

"जेजेपी कार्यलय के सामने लगये दुष्यंत मुर्दाबाद के नारे"
"जब तक सरकार काले कानून वापिस नही लेती तब तक डबवाली में विरोध जारी रहेगा"





डबवाली।
मंगलवार सुबह विभिन्न गांवों से सैकडों की संख्या में पहुंचे किसानों ने चौटाला रोड पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित होने वाले भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जोरदार विरोध किया। 

काले झंडे हाथों में लेकर जुटे किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि स्कूल के बाहर सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे लेकिन भारी संख्या में आए किसानों के रोष को देखते हुए प्रशासन व पार्टी को यह शिविर रद्द करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा चौटाला रोड़ पर स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पार्टी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय शिविर रखा गया था। 

मंगलवार शाम को किसानों को शिविर आयोजन व इसमें भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं के आने बारे सूचना मिली तो खुइयां मलकाना टोल प्लाजा से हरियाणा किसान एकता डबवाली द्वारा इस कार्यक्रम के विरोध का ऐलान कर दिया गया। बुधवार सुबह करीब 9 बजे ही विभिन्न गांवों से किसान चौटाला रोड़ पर कोर्ट कॉ्पलैकस के नजदीक जुटने लगे।

 हरियाणा किसान एकता डबवाली के प्रधान गुरप्रेम सिंह देसूजोधा ने बताया कि सैंकडों की संख्या में पहुंचे किसान बाद में प्रदर्शन करते हुए सरस्वती स्कूल तक गए व स्कूल के सामने खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी व काले झंडे भी दिखाए। रोड़ से स्कूल तक के रास्ते में पुलिस सुरक्षा होने के कारण किसानों को आगे जाने से रोक दिया गया। काफी संख्या में तैनातपुलिस बल ने रोड पर बैरिकेडिंग भी की हुई थी। इस दौरान किसानों ने भाजपा को शिविर लगाने के लिए जगह देने के लिए स्कूल के खिलाफ भी नारेबाजी की। 
गुरप्रेम सिंह देसूजोधा व खुशदीप हैबुआना ने किसानों व अन्य लोगों से अपील की कि भाजपा का समर्थन करने वाले ऐसे स्कूलों में वे अपने बच्चों को न पढ़ाएं। किसानों के रोष प्रदर्शन के दौरान वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई व किसानों ने एकजुटता से भाजपा के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की। इसके बाद डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने मौके पर पहुंचकर किसान नेताओं से बात की। उन्होंने किसानों को बताया कि स्कूल में आयोजित होने वाला भाजपा का प्रशिक्षण शिविर रद्द कर दिया गया है। 
लेकिन इसके बावजूद किसानों की मांग पर पुलिस द्वारा 5 किसान प्रतिनिधियों को स्कूल के अंदर ले जाकर दिखाया गया कि वहां कोई भी कार्यकर्ता मौजूद नही है व कोई शिविर नहीं चल रहा। स्कूल मेंअच्छी तरह तसल्ली कर लेने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ
एवं वहां से जलूस की श€ल में किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वहां से वापिस चल पड़े।