Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर की पेयजल व्यस्था को दरुस्त करने के लिए इंजीनियर इन चीफ से मिले अमित सिहाग37.5 करोड़ के बनाए गए प्रसताव को मंज़ूर करवा तकनीकी कमेटी के पास भिजवाने पर हुई चर्चा : अमित सिहाग






डबवाली
पेयजल व्यस्था को दुरुस्त करने व जल जीवन मिशन के तहत हल्के में हर आमजन तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने जनस्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर इन चीफ डी आर यादव से मुलाकात की। इस अवसर पर विभाग के चीफ इंजीनियर (शहरी) श्री राकेश एवम डबवाली के एक्सियन तरुण गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।


         इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि मुलकात के दौरान शहर में पेयजल व्यस्था को दरूसत करने के साथ ही जल जीवन मिशन के तहत हल्के के हर आमजन तक पानी पहुंचाने के विषय में चर्चा की गई। उन्होने बताया कि शहर में पीने के पानी के लिए जो करीब 37.5करोड़ का हमारा प्रोजेक्ट है, जिसके अंतर्गत इंप्रूवमेंट ट्रस्ट क्षेत्र व सामान्य अस्पताल में बूस्टिंग स्टेशन बनाने का प्रसताव है उसपर चर्चा की गई। सिहाग ने बताया कि इसके साथ ही शहर में पहले से बने हुए वॉटर वर्क्स में पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए उनकी डिग्गियों की गहराई बढ़ा एवम उनकी दीवारों को ऊंचा करने पर भी विचार किया गया और उसे तकनीकी कमेटी के पास भेजने पर चर्चा की गई।
                अमित सिहाग ने बताया कि शहर कि पांच अनप्रूव बस्तियां कबीर नगर, पटेल नगर, बाबा अंबेडकर नगर, शिव नगर, विवेकानंद कालोनी, जो अब अप्रूव हो गई हैं उन तक पेयजल पहुंचाने पर भी विचार किया गया। इसके अलावा गांव झूटीखेड़ा में वॉटर वर्क्स बनाने की योजना को सरकार के पास भेजने सहित, जल जीवन मिशन के तहत हल्के के हर आमजन तक पेयजल पहुंचाने पर विचार विमर्श भी किया गया। उन्होने बताया कि गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित ढाणियों तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई ताकि आमजन को उनके घर पर पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।
               इस मौक़े पर विधायक अमित सिहाग ने इंजिनियर इन चीफ को बताया कि डबवाली शहर के विभिन्न वार्डों के निवासियों ने उनके ध्यान में लाया है कि जिन अनुसूचित जाति के लोगों को कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के दौरान इंदिरा पेयजल योजना के तहत पानी का कनेक्शन व मुफ्त में टंकी दी गई थी उनमें से बहुत से लोगों को अब एक नाम पर दो दो बिल भेजे जा रहे हैं और कई बिलों की भुक्तान राशी बहुत ज्यादा बना कर भेजी जा रही है। इस पर इंजिनियर इन चीफ ने वहां मौजूद एक्सियन तरुण गर्ग को इसकी जांच कर आ रही त्रुटियों को दूर करने हेतु एक सूची बना उनके पास भेजने को कहा ताकि जल्द इन त्रुटियों को दूर किया जा सके।
         विधायक अमित सिहाग ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उपरोक्त प्रसताव सिरे चढ़ने से शहरवासिओं को पेयजल संबंधी समस्याओं से निजात मिल जायेगी।