Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक द्वारा विधानसभा में लगाए प्रशन का असर, डबवाली रानियां रोड़ को चौड़ा कर मजबूतीकरण को मिली मंजूरी13 फरवरी 2020से लंबित पड़ी थी अप्रूवल



 हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा, आगामी विधानसभा सत्र में डबवाली रानियां रोड़ के मजबूतिकरण व चौड़ा करने से संबन्धित लगाए गए प्रश्न का असर देखने को मिला है जिसके चलते लंबित पड़े इस मुददे पर सरकार ने हरकत में आते हुए विधानसभा सत्र शुरु होने से दो दिन पहले इसे मंजूरी दे दी है।
          इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि ये मामला पिछले साल 13फरबरी से लंबित पड़ा हुआ था और वे संबन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों से पत्राचार के माध्यम से कई बार इस मामले को लेकर बातचीत कर चूके हैं। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें जल्द कार्य करवाए जाने का आश्वसन दिया जाता रहा था लेकिन कोइ संतोषजनक कार्यवाही न होने के चलते उन्होने आगामी विधानसभा सत्र में इस मुददे के सन्दर्भ में लिखित में प्रशन लगाया था और इसके बारे में उन्होने प्रेस वार्ता में भी बताया था। सिहाग ने बताया कि विधानसभा में उनके इस प्रशन के जवाब से पहले सरकार व संबंधित विभाग ने इस कार्य को अप्रूवल दी है जो की हर्ष की बात है। उन्होने सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देर आए दुरुस्त आए,भले ही अप्रूवल देर से मिली है लेकीन इस कार्य के सिरे चढ़ने से इस रोड़ पर आने जाने वाले लोगों को सहुलियत मिलेगी।



                विधायक ने बताया कि इस रोड़ की मौजूदा चौड़ाई 7 मीटर है जिसे बढ़ा कर 10 मीटर किया जायेगा और इसका मजबूतीकरण किया जायेगा जिससे दुर्घटना का अंदेशा कम होगा। उन्होने बताया कि किसानों की मांग थी कि कालूआना डिस्ट्रीब्यूट्री, जो कि गोरिवाला रानियां सड़क को क्रॉस करती है, उस पर जो पुल बना हुआ है वो नीचा होने के कारण वहां पानी का बहाव रुकता था, सिहाग ने बताया कि किसानों की मांग को देखते हुए उस पुल का भी पुनः निर्माण कर उसको ऊंचा किया जायेगा जिससे पानी का बहाव न रुके।
         अमित सिहाग ने कहा कि हल्के में सिंचाई व्यस्था को बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं और पानी की कमी को दूर करने लिए वो कालूआना खरीफ चैनल को बनवाने के लिए फिर से इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसानों की जरुरत को देखते हुए सरकार इस चैनल का निमार्ण करवाएगी।