Ticker

6/recent/ticker-posts

समीहा रही सिरसा जिले में प्रथम


गोरीवाला
कालूआना गांव में स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्रा समीहा टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में सिरसा जिले में प्रथम स्थान पर रही।



इस प्रतियोगिता में छात्रा समीहा ने इंस्ट्रुमेंटल फोक म्यूजिक में भाग लिया था। छात्रा की तैयारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौटाला के विद्यार्थी नवोदित गायक व संगीतकार प्रवीण चौटाला ने करवाई थी तथा रियाज अकैडमी सिरसा के निदेशक राज वर्मा का भी विशेष आशीर्वाद रहा।



छात्रा ने इसी श्रेणी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऑनलाइन लाइव परफॉर्मेंस सिरसा में स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी विद्यालय में दी। वहां पर ऑनलाइन माध्यम से सभी जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया । निर्णायक मंडल ने ऑनलाइन माध्यम से कुरुक्षेत्र रहकर प्रस्तुति देखी।
छात्रा समीहा ने बताया की मेरे पिता डॉ शिशुपाल एवं माता प्रवक्ता बिंदु मुझे इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए विशेष प्रोत्साहन देते हैं । छात्रा के विद्यालय मिडिल हेड सुरजीत कुमार एवं एबीआरसी जगतपाल ने छात्रा को सिरसा जिले में प्रथम आने पर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की बधाइयाँ दी ।